Media cell

Motilal Nehru National Institute of Technology Allahabad

Prayagraj (U.P) - 211004

Media News of 2024

Inauguration of Rickshaw Facility at MNNIT Allahabad

On 14.05.2024, honorable Director MNNIT Allahabad, Prof. Rama Shanker Verma inaugurated the E-Rickshaw facility for the smooth and hassle free mobility of PwD students from hostels and to the different departments for attending classes and other academic activities. This noble initiative was successfully conceptualized, coordinated and accomplished by the continuous efforts of Equal Opportunities Cell for Person with Disabilities (EOC) and Grievance Redressal cell (GRC) for PwD students. The event was also graced by Prof. Ramesh Pandey(Registrar), Prof. Rajeev Srivastava (Dean Student Welfare & Chairman GRC-PwD), Prof. H. S. Goyal (Dean Planning and Development & Chairman EOC-PwD), Prof. Mukesh Kumar (CVO), Prof. Pritam Singh (President SAC), Prof. Naresh Kumar (Chief Warden), Dr. Siraj Alam, Dr. Binayaka Nahak (Member, EOC and GRC-PwD), Dr. Somen Dey (Convener, EOC-PwD), Dr. Dheeraj Ahuja (Convener, GRC-PwD), other faculty members and beneficiary students.


रुखसत 2024 में झूमे एमएनएनआईटी के टेक्नोक्रेट

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में सत्र समापन पर रुखसत-2024 का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने अनुशासन का महत्व बताया। साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्य संरक्षक प्रो. नरेश कुमार ने कहा कि यहां से जाने के बाद भी सभी सदस्य एक दूसरे से जुड़े रहें। [Amar Ujala 12-05-2024, Page No. 05]


रुखसत-2024 में दिखा उत्साह

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के एमपी हॉल में शनिवार को रुखसत-2024 का आयोजन किया गया। बीटेक छात्रों ने नृत्य, संगीत की प्रस्तुति से खूब वाहवाही बटोरी। विद्यार्थियों ने अपने उत्साह से आयोजन को और भव्य बना दिया। मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा रहे। उन्होंने छात्रों को जीवन में अनुशासन को महत्व समझाया और उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य संरक्षक प्रो. नरेश कुमार ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर सभी छात्रावास के संरक्षक, शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे। [Dainik Jagran 12-05-2024, Page No. 03]


Memorandum of Understanding [MoU]

The India Meteorological Department (IMD) and Motilal Nehru National Institute of Technology, Allahabad, have signed a Memorandum of Understanding on May 09th, 2024 in the august presence of Prof. R. S. Verma, Director, MNNIT Allahabad and Dr. Mrutyunjay Mohapatra, Director General of Meteorology, IMD. A team of senior scientists gave a brief presentation on ongoing activities at IMD and future directions. Prof. R.S. Verma also visited various laboratories and state-of-the-art facilities at IMD, New Delhi campus. This partnership focuses on pioneering research in weather forecasting, Al solutions and more!


हिंदी शब्दों के गलत प्रयोग से बचने की जरूरत

एमएनएनआइटी के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में हिंदी प्रतियोगिता और कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कार्यवाहक निदेशक प्रो. एम.एम. गोरे ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. श्लेष गौतम रहे। उन्होंने हिंदी भाषा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। हिंदी प्रतियोगिता भी तीन श्रेणियों में कराई गई। काव्य लेखन, सुलेख और कार्यालयी भाषा के लिए कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ. संगीता नेगी, डॉ. आशुतोष आदि मौजूद रहे। [Dainik Jagran 01-05-2024, Page No. 05]


बाढ़ तो आएगी पर तकनीक के उपयोग से कम होगा नुकसान

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में सोमवार से फ्लड एस्टीमेशन एंड हाइड्रोलिक स्ट्रक्चर्स न्यू अप्रोच फार रिस्क रिड़क्शन पर पांच दिवसीय कोर्स की शुरुआत हुई। विशिष्ट अतिथि सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर विजय कुमार ने कहा बाढ़ आना तो स्वाभाविक है, लेकिन तकनीक का प्रयोग करके नुकसान को कम किया जा सकता है। एमएनएनआईटी के कार्यवाहक निदेशक प्रो. एम.एम. गोरे ने बहुआयामी और अंतर्विषयक तकनीक, दृष्टिकोण एवं समन्वय को जरूरी बताया। कार्यक्रम में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. आर.एम. सिंह, कोर्स समन्वयक प्रो. एच. के. पाण्डेय, प्रो. आर. पी. सिंह, डॉ. अनन्था ने मौजूदगी दर्ज कराई। [Amar Ujala 30-04-2024, Page No. 08]


बाढ़ में नुकसान को कम करने का कौशल सीख रहे टेक्नोक्रेट्स

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में फ्लड एस्टीमेशन एंड हाइड्रोलिक स्ट्रक्चर्स न्यू अप्रोच फार रिस्क रिड़क्शन पर पांच दिवसीय पाठ्यक्रम शुरू हुआ। उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि चीफ इंजीनियर सिंचाई विभाग विजय कुमार रहे। उनके साथ एमएनएनआईटी के कार्यवाहक निदेशक प्रो. एम.एम. गोरे, प्रो. आर.एम. सिंह, प्रो. एच. के. पाण्डेय, प्रो. आर. पी. सिंह, डॉ. विनीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। [Dainik Jagran 30-04-2024, Page No. 04]


MNNIT alumni donate physiotherapy equipment

The formal inauguration of 12 physiotherapy equipment, contributed by the alumni of 1977 batch of MNNIT was done on Sunday. The equipments were handed over to the Institute by RC Maurya, an alumnus of 1977 batch, in the presence of officiating director Prof. M. M. Gore. [Times of India 29-04-2024, Page No. 03]-A


MNNIT students visit school for blind

Students from the Rotaract Club of MNNIT Allahabad visited the Raj Andh Vidyalaya Ishraji Devi Shikshan Sansthan in Civil lines area of the city on Sunday and brought smiles and laughter to visually impaired children. Visit aimed to foster inclusivity and understanding while creating memorable experiences for the children. [Times of India 29-04-2024, Page No. 03]


एमएनएनआईटी के स्वास्थ्य केंद्र को दान में मिले उपकरण

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के पुरा छात्रों ने संस्थान को 12 फिजियोथेरेपी उपकरणों का दान दिया है। यह उपकरण एमएनएनआईटी के स्वास्थ्य केंद्र में लगाए है। रविवार को इन उपकरणों का औचारिक उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इसमें 1977 बैच के पुरा छात्र आरसी मौर्य और संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रो. एम.एम. गोरे ने उपकरणों का संचालन शुरू किया। [Dainik Jagran 29-04-2024, Page No. 04]


पुरनियों ने संस्थान को दिए उपकरण

एमएनएनआईटी के 1977 बैच के पुराछात्रों ने भावी इंजीनियरों के स्वास्थ्य के लिए अनोखी पहल की है। संस्थान के स्वास्थ्य केंद्र के लिए करीब 2.50 लाख के फिजियोथेरेपी के 12 प्रकार के उपकरण दान दिए हैं। रविवार को नए उपकरणों का उद्घाटन किया गया। पुरा छात्र संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. अवनीश कुमार दुबे ने बताया कि संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुरोध पर पुरा छात्र संगठन की कार्यकारी समिति ने पहल की। [Hindustan 29-04-2024, Page No. 04]


सरल एवं सुबोध हिंदी के प्रयोग पर बल

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति प्रयागराज की छमाही बैठक शुक्रवार को मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में हुई। अध्यक्षता कार्यवाहक निदेशक प्रो. मनोज माधव गोरे ने किया। बैठक में राजभाषा संबंधी छमाही आंकड़ों की समीक्षा सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (उत्तर-2), गाजियाबाद, अजय कुमार चौधरी ने किया। बैठक में नराकास पत्रिका ‘त्रिवेणी प्रवाह’ के तृतीय अंक का विमोचन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से डॉ. छबिल कुमार मेहेर, उपनिदेशक (कार्यान्वयन), सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (उत्तर-2), गाजियाबाद, राम नरेश तिवारी पिंडीवासा प्रतिनिधि केंदीय सचिवालय हिंदी परिषद, सदस्य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख, केन्दीय विद्यालयों के प्राचार्यगण तथा डॉ. श्वेतांक परिहार, कुलसचिव एवं सदस्य सचिव ज्ञानेन्द्र कुमार तिवारी उप


एमएनएनआईटी में त्रिवेणी प्रवाह पत्रिका का विमोचन

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में शुक्रवार को हुई। इस दौरान त्रिवेणी प्रवाह पत्रिका के तृतीय अंक का विमोचन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक निदेशक प्रो. मनोज माधव गोरे ने की। उन्होंने सरल एवं सुबोध हिंदी के प्रयोग पर बल दिया। समीक्षा गाजियाबाद से आए सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) अजय कुमार चौधरी ने किया। समिति ने कार्यालयों में राजभाषा की स्थिति और बेहतर बनाने का निर्णया लिया। सहायक निदेशक राजभाषा प्रमोद कुमार द्विवेदी ने संचालन किया। बैठक में उपनिदेशक कार्यान्वयन डॉ. छबिल कुमार मेहेर, राम नरेश तिवारी पिंडीवासा, डॉ. श्वेतांक परिहार आदि मौजूद रहे। [Amar Ujala 20-04-2024, Page No. 05]


त्रिवेणी प्रवाह के तृतीय अंक का विमोचन

एमएनएनआईटी की नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की छमाही बैठक शुक्रवार को हुई। अध्यक्षता प्रो. मनोज माधव गोरे ने की। बैठक में राजभाषा संबंधी छमाही आंकड़ों की समीक्षा सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) गाजियाबाद अजय कुमार चौधरी ने किया। बैठक में नराकास पत्रिका ‘त्रिवेणी प्रवाह’ के तृतीय अंक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर डॉ. छबिल कुमार मेहेर, राम नरेश तिवारी, डॉ. श्वेतांक परिहार, प्रमोद कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे। [Hindustan 20-04-2024, Page No. 04]


सरल हिंदी के उपयोग पर बल

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की छमाही बैठक शुक्रवार को मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में हुई। बैठक में सभी सदस्य कार्यालयों के विभागाध्यक्ष/प्रतिनिधि उपस्थित हुए। अध्यक्षता कार्यवाहक निदेशक प्रो. मनोज माधव गोरे ने किया। बैठक में राजभाषा संबंधी छमाही आंकड़ों की समीक्षा सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (उत्तर-2), गाजियाबाद, अजय कुमार चौधरी ने किया। बैठक में नराकास पत्रिका ‘त्रिवेणी प्रवाह’ के तृतीय अंक का विमोचन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से डॉ. छबिल कुमार मेहेर, उपनिदेशक (कार्यान्वयन), सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (उत्तर-2), गाजियाबाद, राम नरेश तिवारी पिंडीवासा प्रतिनिधि केंदीय सचिवालय हिंदी परिषद, सदस्य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख, केन्दीय विद्यालयों के प्राचार्यगण तथा डॉ. श्वेतांक


बाबा साहब की विचारधारा से भारत बन सकता है विश्वगुरु : गौतम चौधरी

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के सेमिनार हाल में रविवार को बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम चौधरी ने कहा कि बाबा साहब की विचारधारा का अनुसरण कर भारत विश्व गुरु बन सकता है। उन्होंने मातृभाषा में संवाद करने पर जोर दिया। कार्यवाहक निदेशक प्रो. एम.एम. गोरे ने कहा कि बाबा साहब का बचपन कठिनाइयों से भरा रहा लेकिन वे कभी पीछे नहीं हटे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. श्वांतक कामसोलियन ने आए हुए प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए संस्थान के एससी, एसटी सेल, एससी-एसटी, पुरा छात्र संगठन के बारे में छात्रों को जानकारी उपलब्ध कराई। [Amar Ujala 15-04-2024, Page No. 05]


श्रद्धांजलि अर्पित कर किया स्मरण

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के सेमिनार हाल में संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रो. एम.एम. गोरे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस गौतम चौधरी हाई कोर्ट इलाहाबाद, प्रो. अनुज जैन, प्रो. राजीव श्रीवास्तव, प्रो. रमेश पाण्डेय, प्रो. पीतम सिंह, डॉ. अजय भारती, डॉ. स्वंतक कमसोलियन, डॉ. रणविजय इत्यादि आदि ने दीप प्रज्वलित एवम बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करके मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस गौतम चौधरी ने कहा कि बाबा साहब किसी वंचित एवं पिछड़ों के नेता नहीं थे बल्कि पूरे समाज एवं विश्व के नेता हैं। [I Next 15-04-2024, Page No. 04]


पेपरलेस की दिशा में एमएनएनआइटी

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद ने पेपरलेस आफिस की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (उपक्रम संसाधन योजना) के क्रियान्वयन को लेकर सभी विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष और अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस ईआरपी वर्कशाप में मुख्य अतिथि आइआइटी मद्रास में वर्कफ्लो केंद्र के प्रभारी राहुल रत्नाकर मराठे ने सभी को प्रशिक्षित किया। [Hindustan 06-04-2024, Page No. 06]


पेपरलेस कामकाज की ओर एमएनएनआइटी ने बढ़ाया कदम

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद ने पेपरलेस आफिस की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (उपक्रम संसाधन योजना) के क्रियान्वयन को लेकर सभी विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष और अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस ईआरपी वर्कशाप में मुख्य अतिथि आइआइटी मद्रास में वर्कफ्लो केंद्र के प्रभारी राहुल रत्नाकर मराठे ने सभी को प्रशिक्षित किया। [Dainik Jagran 06-04-2024, Page No. 02]


सोच और आवाज से नियंत्रित होगी व्हीलचेयर

दिव्यांग हुए लोगों को कहीं आने-जाने के लिए व्हीलचेयर ही एक मात्र विकल्प बचता है। ऐसे शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के पूर्व एमटेक छात्र ने आवाज, विचार और जायस्टिक तीनों से संचालित होने वाली व्हीलचेयर तैयार की है। एमएनएनआईटी के एमटेक छात्र सजल ने पढ़ाई के दौरान इस आधुनिक व्हीलचेयर का प्रोजक्ट शुरू किया था। पिछले तीन वर्षों से जारी विभिन्न परीक्षणों में इस व्हीलचेयर ने उत्कृष्ट और सटीक परिणाम दिए तो सजल ने इनोवशन एंड इनक्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन (आइआइएचएफएफ) में इस प्रोजेक् को स्टार्टअप के रूप में पंजीकृत कराया। [Dainik Jagran 04-04-2024, Page No. 10]


देश के विकास में निभाएंगे अग्रणी भूमिका

एमएनएनआईटी के इनोवशन एंड इन्क्यूबेशन हब द्वारा स्टार्टअप के इन्क्यूबेशन के चयन हेतु आयोजित कोहार्ट 1.0 और कोहार्ट 2.0 में चयनित स्टार्टअप की इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन हब, एमएनएनआईटी फाउंडेशन के साथ इन्क्यूबेशन अग्रीमेंट साइन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। [I Next 01-04-2024, Page No. 04]


कुलीवाला सहित सात स्टार्टअप को मिली इग्निशन ग्रांट

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के सात स्टार्टअप को इग्निशन ग्रांट के लिए चुना है। इनमें से कुछ प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 में यात्रियों को विभिन्न प्रकार की नवाचार युक्त सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में भी प्रयासरत है। सात स्टार्टअप के साथ इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन (आइआइएचएमएफ) ने इनक्यूबेशन समझौते पर हस्ताक्षर किए। [Dainik Jagran 01-04-2024, Page No. 04]


स्टार्ट अप इंक्यूबेशन का हुआ शुभारंभ

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के इनोवेशन व इंक्यूबेशन हब में स्टार्टअप इंक्यूबेशन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रोफेसर ने बताया कि 2025 में होने वाले महाकुंभ के मौके पर यात्रियों को विभिन्न प्रकार की नवाचार युक्त सुविधाएं देने की कोशिश के लिए स्टार्टअप को विकसित करने की कोशिश जारी है ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके। [Amar Ujala 01-04-2024, Page No. 04]


एआइ से तैयार किए जा सकेंगे ऊर्जा बचाने वाले घर

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के विज्ञानियों ने मशीन-लर्निंग आधारित कृत्रिम तंत्रिका नेटवर्क (एएनएन) के प्रयोग से ऐसे कंप्यूटर माडल तैयार किए हैं, जिनकी मदद से अलग-अलग जलवायु और परिस्थिति के अनुसार ऊर्जा बचाने वाली इमारतों और घर का नक्शा तैयार किया जा सकेगा। कार्बन फुटप्रिंट कम करने को न्यूनतम ऊर्जा की खपत शोधकर्ता और एमएनएनआईटी के अप्लाइड मैकेनिक्स विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अनुभव रावत के अनुसार ऊर्जा का एक बड़ा हिस्सा हमारे आवासों पर खर्च होता है। इसलिए इमारतों को इस तरह से डिजाइन करना जरूरी है ताकि वह कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए न्यूनतम ऊर्जा की खपत और बर्बादी करे। आठ मानकों से प्रशिक्षित कंप्यूटर माडल ऊर्जा दक्षता वाले घरों का डिजाइन तैयार करने में सक्षम है। [Dainik Jagran 28-03-2024, Page No. 01]


कलरव... नाचो गाओ झूमो सारे, जमकर थिरके छात्र-छात्राएं

उत्सव का आखिरी दिन था। संस्थान के छात्र-छात्राओं ने जमकर उत्साह दिखाया। एथलेटिक्स ग्राउंड में जहां तक नजर जा रही थी, हर कोई नाचता दिखाई दे रहा था। उत्सव में पहले रॉक तब बैंड टीम ने अपनी प्रस्तुति दी। उसके बाद नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। उत्सव के अंतिम दिन रैंप वॉक भी किया गया था। रैंप पर युवक-युवतियों ने अपनी नाजो अदा का जलवा बिखेरा। जज के तौर पर मिस ग्रैंड इंडिया-2022 प्राची नागपाल मौजूद थीं। [Amar Ujala 23-03-2024, Page No. 08]


नालायक बैंड के गीतों पर झूमे टेक्नोक्रेट्स

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक महोत्सव कलरव के अंतिम दिन शुक्रवार को नालायक बैंड की प्रस्तुति पर टेक्नोक्रेट्स झूम उठे। मशहूर इंडी रॉक बैंड की प्रस्तुति ने युवाओं में जोश भर दिया। उर्जा से भरे गायकों ने शानदार प्रस्तुति से समारोह के आखिरी दिन को यादगार बना दिया। बीटेक-एमटेक समेत अन्य पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राएं देर रात तक तेज धुन पर थिरकते रहे। [Hindustan 23-03-2024, Page No. 06]


नालायक बैंड की प्रस्तुति पर झूमा एमएनएनआईटी

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक महोत्सव का आखिरी दिन नालायक बैंड प्रस्तुति के नाम रहा। धमाकेदार संगीत के लिए पहचाने जाने वाले इस बैंड ने रीमिक्स और पापअप मिस्क गानों से समां बांध दिया। उर्जा से भरे गायकों ने शानदार बैंड प्रस्तुतियों की बीच समारोह का आखिरी दिन को यादगार बना दिया। छात्र-छात्राएं देर रात तक गीत-संगीत में डूबे रहे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी जमकर डांस किया। इसके साथ ही इस शानदार आयोजन का समापन भी हो गया। [Dainik Jagran 23-03-2024, Page No. 02]


नालायक बैंड

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक महोत्सव का आखिरी दिन नालायक बैंड प्रस्तुति के नाम रहा। अपने विस्फोटक लाइव अनुभव और धमाकेदार संगीत के लिए पहचाने जाने वाले इस बैंड ने रीमिक्स और पापअप मिक्स गानों ने समां बांध दिया। [I Next 23-03-2024, Page No. 05]


फुलब्राइट फेलोशिप पर हुआ मेंटरिंग सत्र

एमएनएनआईटी में फुलब्राइट फेलोशिप कार्यक्रम पर मेंटरिंग सत्र आयोजन किया गया। इस सत्र में शिक्षकों व शोधार्थियों ने भाग लिया। भारतीय और अमेरिकी नागरिकों को उपलब्ध विभिन्न प्रकार की फुलब्राइट फेलोशिप के बारे में चर्चा की गई। विशेषज्ञ प्रतिभा नायर ने भारत और अमेरिका की सरकारों द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न प्रकार की अनुदानों पर बात की। [Dainik Jagran 21-03-2024, Page No. 02]


Session on Fulbright fellowship held at MNNIT

A mentoring session was conducted on Fulbright Fellowship programmes 2025-26 under the supervision of Dean (Student Welfare), Prof. Rajeev Srivastava and Dean (Academics) oftg. Dr. Nitin Singh on Wedenesday. The session attended by 20 faculty members and over 80 Ph.D. research scholars. It focused on the various kinds of Fulbright Fellowship available to both Indian and US citizens. [Times of India 21-03-2024, Page No. 03]


Mentoring session on Fulbright Fellowship Program organized at MNNIT

A mentoring session on Fulbright Fellowship Programs 2025-26 by the expert, Pratibha Nair under the supervision of Prof. Rajeev Srivastava Dean (Student Welfare) and Dr. Nitin Singh Dean (Academics) oftg. at EED was conducted at Seminar Hall, MNNIT on Wedenesday. The session attended by 20 faculty members and over 80 Ph.D. research scholars focused on the various kinds of Fulbright Fellowship available to both Indian and US citizens. [Northern India Patrika 21-03-2024, Page No. 03]


दिखाने के लिए नहीं, स्वयं से रहें ईमानदार

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के वार्षिकोत्सव कलरव-आविष्कार में पूर्व आइएएस और प्रेरक वक्ता विवेक अत्रे ने छात्रों को ईमानदारी का मंत्र सिखाया। कहा - किसी को दिखाने के लिए नहीं स्वयं के प्रति ईमानदार बनें। [Dainik Jagran 19-03-2024, Page No. 04]-2


स्वयं के प्रति ईमानदार होने की है जरूरत : विवेक आत्रेय

ईमानदारी एक व्यक्तिगत विषय है। दिखावे के लिए ईमानदार होना छलावा है। हमें स्वयं के प्रति ईमानदार होने की जरूरत है। पूर्व आईएएस विवेक आत्रेय ने भावी टेक्नोक्रेट्स को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। [Amar Ujala 19-03-2024, Page No. 04]-2


रेल यात्रियों की जान बचाएगा रेल हेल्थ मोबाइल एप

एमएनएनआईटी के तीन छात्रों ने रेल हेल्थ मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया है जो रेलयात्रियों की यात्रा के दौरान आपात स्थिति में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराएगा। जरूरत पड़ने पर दवा, चिकित्सक की व्यवस्था के साथ एंबुलेंस भी उपलब्ध कराएगा। [Dainik Jagran 19-03-2024, Page No. 04]-1


पृथ्वी के अध्ययन के लिए जियोडेसी विज्ञान जरूरी

जियोडेसी विज्ञान के अंतर्गत हम पृथ्वी की बाह्य, आंतरिक और गुरुत्वीय क्षमता का अध्ययन करते हैं। इसकी सहायता से सेटेलाइट की सटीक लोकेशन भूगर्भ की सूक्ष्म गतिविधियां सहित सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह बातें डॉ. रामजी द्विवेदी ने कही। [Amar Ujala 19-03-2024, Page No. 04]-1


कलरव आविष्कार में दिखा नवाचार और रचनात्मकता का संगम

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में चल रहे कलरव आविष्कार 2024 के तीसरे दिन रविवार को तकनीक व संस्कृति की शानदार प्रस्तुतियां देखने को मिली। सीएसएस बैटल स्पर्धा में प्रतिभागियों ने जटिल स्टाइलशील तैयार किया। इस बीच सर्किट आफ द डे चैलेंज में प्रतिभागियों ने जटिल सर्किट डिजाइनों को आनलाइन किया। एमएस बिट्टा ने राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों का भान कराया। क्लरव आविष्कार 2024 के मंच पर माइंड रीडर सुहानी शाह भी पहुंची। संवाद के दौरान उन्होंने अपनी को मानव मनोविज्ञान की समझ बताया। [Dainik Jagran 18-03-2024, Page No. 04]


चिट्ठी बिना देख पढ़कर सुहानी ने चौंकाया

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के कलरव आविष्कार-2024 के अवसर पर एमपी हाल में रविवार को माइंड रीडर सुहानी शाह ने चिट्ठी के माध्यम से भावी टेक्नोक्रेट्स के मन की बात उजागर कर दी। दूसरे मुख्य आकर्षण रहे जिंदा शहीद के नाम से चर्चित एमएस बिट्टा जिन्होंने अपने ओजस्वी संबोधन से छात्रों में देशभक्ति का जोश भरा। उन्हें सुनकर एमपी हाल भारत मां के जयकारे से गूंज उठा। [Hindustan 18-03-2024, Page No. 04]


शिक्षा का उद्देश्य राष्ट्र की सेवा होना चाहिए

शिक्षा का उद्देश्य राष्ट्र की सेवा होनी चाहिए। हर व्यक्ति का फर्ज है कि वह शीक्षित हो। हमें एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि हम शिक्षा ना तो अपने लिए ले रहे हैं और न ही अपने परिवार के लिए। हम शिक्षा अपने देश के लिए ले रहे हैं। ये बातें जिंदा शहीद एमएस बिट्टा ने कही। वे रविवार को मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के वार्षिकोत्सव कलरव आविष्कार-2024 के अवसर पर बोल रहे थे। माइंड रीडर सुहानी शाह ने चिट्ठी के माध्यम से भावी टेक्नोक्रेट्स के मन की बात उजागर कर दी। [Amar Ujala 18-03-2024, Page No. 02]


आखिरी सेकेंड में रेड सिग्नल तोड़ने में आगे हैं बाइक सवार

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में चल रहे वार्षिक फेस्ट कलरव-आविष्कार में शनिवार का दिन स्टैंडअप कामेडियन राकेश अदलखा के नाम रहा। जब बुद्धि और हास्य में माहिर राकेश अदलखा मंच पर आए तो एमपी हाल में हंसी गूंज उठी। डॉ. कृति भारती ने बाल विवाह की कठोर वास्तविकताओं पर गंभीर प्रकाश डाला। आविष्कार में रोबोटिक्स क्लब के विद्यार्थियों ने एआई, मशीन लर्निंग और हार्डवेयर की मदद से आटोमैटिक मशीनों का प्रस्तुतिकरण किया। [Dainik Jagran 17-03-2024, Page No. 08]


एमएनएनआईटी के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव में छाए रहे राकेश अदलखा हास्य प्रस्तुतियों से श्रोता लोटपोट

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘कलरव’ के दूसरे दिन शनिवार को डॉ. कृति भारती और स्टैंड-अप कॉमेडियन राकेश अदलखा छाए रहे। डॉ. भारती ने बाल विवाह की कठोर वास्तविकताओं पर प्रकाश डाला। उनका भाषण वहां मौजूद लोगों पर गहराई तक छू गया। वहीं, तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जाने-माने कॉमेडियन राकेश अदलखा ने सामयिक विषयों से जुड़े अपने चुटकुलों से सभी को हंसा हंसाकर लोटपोट कर दिया। [Hindustan 17-03-2024, Page No. 05]


एक वायरस 75 साल की लड़ाई खत्म कर देगा

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में चल रहे वार्षिक फेस्ट कलरव-आविष्कार में शनिवार का दिन स्टैंडअप कामेडियन राकेश अदलखा के नाम रहा। जब बुद्धि और हास्य में माहिर राकेश अदलखा मंच पर आए तो एमपी हाल में हंसी गूंज उठी और हास्य उपाख्यानों और व्यावहारिक टिप्पणियों की टेपेस्ट्री से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. कृति भारती ने बाल विवाह की कठोर वास्तविकताओं पर गंभीर प्रकाश डाला। आविष्कार में रोबोटिक्स क्लब के विद्यार्थियों ने एआई, मशीन लर्निंग और हार्डवेयर की मदद से आटोमैटिक मशीनों का प्रस्तुतिकरण किया। [I Next 17-03-2024, Page No. 02]


ऐसा संसार हो, जहां बच्चे खिलखिला सकें

हम सब बच्चे ही थे। सोचिए, यदि अनुकूल परिस्थितियां न मिली होतीं तो क्या यहां बैठे होते। हमें ऐसा संसार बनाना है, जहां हर बच्चा खिलखिला सकें, सपने देख सके। वर्तमान की भौतिकवादी जीवन शैली में साफ और सच्चा दृश्य देखना मुश्किल हो गया है। यह बाते सामाजिक कार्यकर्ता और मनोवैज्ञानिक डॉ. कृति भारती ने कहीं। प्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन राकेश अदलाखा ने चुटकुलों से सभागार में उपस्थित सभी को गुदगुदाया। [Amar Ujala 17-03-2024, Page No. 04]


‘विद लव आपकी सैयारा’ का मंचन देखकर दर्शक हो गए भावविभोर

जिंदगी के उतार-चढ़ाव, जद्दोजहद, समाज की एकल महिला की चुनौतियां, जिंदगी को आगे बढ़ाने में पैदा होने वाली मुश्किलें ......, लेखक एवं निर्देशक जूही बब्बर ने इन हालात के हर पहलू को मंच पर जीवंत कर दिया। मौका था मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में सात दिनी वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव कलरव-आविष्कार 2024 के आगाज पर ‘विद लव आपकी सैयारा’ नाटक के मंचन का। इस नाटक में तलाक का दंश झेलने वाली महिला के जीवन के हर पहलू को देखकर दर्शक भाव-विभोर हो गए। जूही के सधे अभिनय ने कई बार हाल का माहौल खामोश किया तो कई बार तालियों से गूंज उठा। [Hindustan 16-03-2024, Page No. 04]


एकल महिला की चुनौतियों को सय्यारा के जरिए किया जीवंत

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में सात दिवसीय कल्चरल फेस्ट कलरव का आगाज अभिनेत्री और थिएटर कलाकार जूही बब्बर के जीवंत अभिनय से हुआ। अपने स्वलिखित नाटक विद लव, आपकी सय्यारा के जरिए लेखक एवं निर्देशक जूही बब्बर ने एकल महिला की जिंदगी में रोज आने वाली चुनौतियों, जिंदगी के उतार चढ़ाव, समाज में जद्दोजहद को मंच पर अभिनय से बखूबी दिखाया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक प्रो. आरएस वर्मा ने किया। इस दौरान टाटा पावर के अशोक पांडा, मैनेजर संजय भारद्वाज, इवि की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार आदि मौजूद रहे। [Dainik Jagran 16-03-2024, Page No. 02]-1


सिने तारिका जूही बब्बर की नाट्य प्रस्तुतियों के दीवाने हुए लोग, बिखेरा जलवा

सिने तारिका जूही बब्बर ने शुक्रवार को अपनी नाजोअदा से लोगों को दीवाना बना लिया। उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में हर किसी का दिल जीतने की कोशिश की। खास तौर से उनकी दो नाट्य प्रस्तुतियां सराही गईं। वह एमएनएनआईटी के सात दिवसीय तकनीकी उत्सव कलरव आविष्कार-2024 के उद्घाटन अवसर पर आईं थी। संस्थान के सात दिवसीय वार्षिक तकनीकी उत्सव कलरव आविष्कार-2024 का आगाज निदेशक प्रो. आरएस वर्मा ने दीप जलाकर किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक पांडेय, संजय भार्गव और छात्र क्रिया कलाप केंद्र के अध्यक्ष प्रो. प्रीतम सिंह भी मौजूद थे। [Amar Ujala 16-03-2024, Page No. 10]


राजनीति का दामन थाम सकती हैं फिल्म अभिनेत्री जूही बब्बर

फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर जल्द ही राजनीति में कदम रख सकती हैं। उनकी इच्छा है कि पिता के सपने को पूरा करें। शुक्रवार को मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के वार्षिक सांस्कृतिक आयोजन ‘कलरव’ में नाटक ‘विद लव आपकी सय्यारा’ की प्रस्तुति के लिए प्रयागराज आयी जूही बब्बर ने दैनिक जागरण से विशेष बातचीत की। कहा कि पिता से उन्होंने राजनीति का ककहरा सीखा है, राजनीति में उतरूंगी, यह अभी तय नहीं लेकिन इससे इन्कार भी नहीं है। कहा कि अभिनय और राजनीति दोनो पृष्ठभूमि से हूं और सही वक्त पर सही फैसला लूंगी। [Dainik Jagran 16-03-2024, Page No. 14]-2


नमभूमि के सूक्ष्मजीव बिजली उत्पादन में होगे सहायक

नमभूमि से भी बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की डॉ. राधा रानी, एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड की सहायता से इस पर शोध किया जा रहा है। नमभूमि पारिस्थितिकी तंत्र हरित ऊर्जा के स्रोत के रूप में स्थापित हो सकते हैं। प्रयोगशाला में सफलतापूर्वक बिजली का उत्पादन किया गया है। [Amar Ujala 07-03-2024, Page No. 04]


छोटी बचत देती है भविष्य का बड़ा भरोसा

छोटी बचत सुरक्षित भविष्य का भरोसा देती है। इस कार्यशाला का उद्देश्य अटल पेंशन योजना के बारे में बता कर लोगों को इससे जोड़ना है। ये बातें एमएनएनआईटी में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के विभागाध्यक्ष प्रो. तनुज नंदन ने कही। संस्थान में इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च के सहयोग से एसएमएस की तरफ से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में अनुभवजन्य अनुसंधान परियोजना के निष्कर्षों का प्रसार किया गया। [Amar Ujala 29-02-2024, Page No. 02] SMS


कम तीव्रता के भूकंप की भी मिलेगी जानकारी

कम तीव्रता के भूकंप की भी जानकारी समय से मिले, इसके लिए शोध किए जा रहे हैं। मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में जियोग्राफिक इंफॉर्मेशन सिस्टम की ओर से इसरो आपदा प्रबंधन सहायता क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत इंटरफेरोमीटर सिंथेटिक अपर्चर रडार तकनीक (इनसार) का अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। [Amar Ujala 29-02-2024, Page No. 02] GIS Cell


कार्यशाला में पेंशन योजना की गिनाईं खूबियां

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा अटल पेंशन योजना पर बुधवार को कार्यशाला हुई। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण की उप महाप्रबंधक प्रियंका गुप्ता ने पेंशन योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ बताए। मुख्य अतिथि गोविन्द बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. बद्री नारायण तिवारी ने मानव विकास और सामाजिक योजनाओं पर प्रकाश डाला। [Hindustan 29-02-2024, Page No. 08]


ई-एपीवाई मोबाइल एप्लिकेशन की दी जानकारी

एमएनएनआईटी के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा अटल पेंशन योजना पर आईसीएसएसआर द्वारा अल्पकालिक अनुभवजन्य अनुसंधान परियोजना के निष्कर्षों का प्रसार विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण की उप महाप्रबंधक प्रियंका गुप्ता ने पीएफआरडीए द्वारा की गई विभिन्न पहलों पर प्रकाश डालते हुए पेंशन योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले गारंटीकृत लाभों पर प्रकाश डाला। पहुंच पर जोर देते हुए उन्होंने 22 भाषाओं में उपलब्ध ई-एपीवाई मोबाइल एप्लिकेशन की जानकारी दी। [I-Next 29-02-2024, Page No. 03]


ई-एपीवाई मोबाइल एप्लिकेशन की दी जानकारी

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा अटल पेंशन योजना पर आईसीएसएसआर द्वारा अल्पकालिक अनुभवजन्य अनुसंधान परियोजना के निष्कर्षों का प्रसार विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जीबी पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. बद्री नारायण तिवारी ने मानव विकास और सामाजिक योजनाओं पर गहन अंतर्दृष्टि साझा की। [Dainik Jagran 29-02-2024, Page No. 11]


एमएनएनआईटी में आपदा तैयारियों पर कार्यशाला

एमएनएनआईटी के जीआईएस सेल की ओर से आपदा तैयारियों पर दो सप्ताह के अल्पकालिक पाठ्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। उद्घाटन निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा, प्रो. वी. के. श्रीवास्तव तथा डॉ. रामजी द्विवेदी ने दीप जलाकर किया। जीआईएस सेल के अध्यक्ष प्रो. वी. के. श्रीवास्तव ने अनुसंधान और विकास के बारे में जानकारी दी। पाठ्यक्रम में प्रो. वाईएस राव, प्रो. चंद्रकांत ओझा, डॉ. प्रमोद सोनी, डॉ. तापस रंजन मार्था और रडार सिस्टम विशेषज्ञ डॉ. कपिल मलिक वक्ता के रूप में शामिल होंगे। [Hindusatn 28-02-2024, Page No. 04]


Short-term course starts at MNNIT

The GIS Cell of MNNIT Allahabad started a national level two-week short-term course on InSAR for disaster preparedness and precursors on Tuesday. The course which would end on March 8 is sponsored by ISRO Disaster Management Support (DMS) capacity building programmes. Asso. Prof. GIS Cell and course coordinator Dr. Ramji Dwivedi provided the course structure and ongoing development in Advance InSAR with the upcoming SAR mission. [Times of India 28-02-2024, Page No. 03]


एमएनएनआईटी में क्षमता निर्माण पर मंथन

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के जीआईएस सेल द्वारा संस्थान के अधिशासी विकास केन्द्र में इसरो आपदा प्रबंधन सहायता क्षमता निर्माण कार्यक्रम द्वारा प्रायोजित आपदा तैयारियों और पूर्ववर्तियों के लिए इनएसएआर पर दो सप्ताह के कोर्स का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा, प्रो. वी. के. श्रीवास्तव और डॉ. रामजी द्विवेदी ने किया। संस्थान के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने डिजास्टर मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से बताया। [I Next 28-02-2024, Page No. 04]


भूगर्भ की गतिविधियों के आधार आपदा की भविष्यवाणी संभव

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में इसरो आपदा प्रबंधन सहायता क्षमता निर्माण कार्यक्रम द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय स्तर के दो सप्ताह के अल्पकालिक पाठ्यक्रम की शुरुआत सोमवार को हुई। निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। जीआइएस सेल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रामजी द्विवेदी ने एसएआर मिशन के साथ एडवांस इन एसएआर में पाठ्यक्रम संरचना और चल रहे विकास की जानकारी प्रदान की। [Dainik Jagran 28-02-2024, Page No. 04]


कृषि स्वचालन के प्रभाव की दी जानकारी

एमएनएनआईटी के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। रविवार को इसका समापन हुआ। इसमें प्रो. मो. आरिफ ने डीआरडीओ की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। प्रो. रिंटू बनर्जी ने उत्पादकता और कोविड के बाद कृषि स्वचालन के प्रभाव पर प्रकाश डाला। [Dainik Jagran 26-02-2024, Page No. 02]


कृषि स्वचालन के प्रभाव पर डाला प्रकाश

एमएनएनआईटी के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन का समापन रविवार को हुआ। प्रो. मो. आरिफ ने डीआरडीओ के स्थिरता प्रयासों का वर्णन किया। प्रो. रिंटू बनर्जी ने उत्पादकता और कोविड के बाद कृषि स्वचालन के प्रभाव पर प्रकाश डाला। [Hindustan 26-02-2024, Page No. 06]


चिकित्सा विज्ञान में बहुविषयक अनुसंधान की है आवश्यकता

चिकित्सा विज्ञान में बहुविषयक अनुसंधान की आवश्यकता है। जैव-प्रौद्योगिकी में तीव्र और बहुआयामी प्रगति के लिए तकनीक के कई क्षेत्रों में एक साथ काम करना होगा। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में स्वास्थ्य, कृषि और परिपत्र अर्थव्यवस्था में जैव प्रौद्योगिकी विषय पर चल रहे तीन दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन रविवार को विशेषज्ञों ने कई विषयें पर चर्चा की। समापन सत्र की अध्यक्षता निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने की। सम्मेलन में देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से 200 विद्वानों ने हिस्सा लिया। [Amar Ujala 26-02-2024, Page No. 07]


उच्च पोषण वाली फसलों के विकास की आवश्यकता

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्वास्थ्य, कृषि और परिपत्र अर्थव्यवस्था में जैव तकनीकी हस्तक्षेप विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने आनुवंशिक वृद्धि और कृषि में जैव प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। [Dainik Jagran 24-02-2024, Page No. 02]


शैक्षिक, औद्योगिक क्षेत्र में नवाचार के लिए सहयोग जरूरी

शैक्षिक और औद्योगिक क्षेत्रों में नवाचार के लिए परस्पर सहयोग जरूरी है। इसके लिए एक दूसरे की कार्य की बारीकी को समझने की जरूरत है। यह बातें मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख संगीता नेगी ने कहीं। शुक्रवार से शुरू हुए स्वास्थ्य, कृषि और अर्थव्यवस्था में जैव-तकनीक हस्तक्षेप विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ। इसका उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. एल. के. मिश्रा ने किया। [Amar Ujala 24-02-2024, Page No. 05]


MNNIT students bag Oracle offer

Motilal Nehru National Institute of Technology Allahabad has achived an impressive placement with over 1000 offers including internships and full time jobs for its students in the 2024 placement season, informed MNNIT official. The highest package of Rs. 63.7 lakhs per annum, offered by Oracle, extends this exceptional opportunity to 20 students. [Hindustan Times 24-02-2024, Page No. 02]


लड़कियों की टीम ने जीती एथलेटिक्स, खो-खो स्पर्धा

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद की लड़कियों की टीम ने एथलेटिक्स और खो-खो की स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया है। उत्कर्षा पांडे 400 मीटर और 800 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है। साथ ही सलोनी सिंह ने भी 1,500 मीटर और 3,000 मीटर की दौड़ में सोने पर कब्जा जमाया है। तेलंगाना के वारंगल में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में 16 से 18 फरवरी के बीच अखिल भारतीय इंटर एनआईटी एथलेटिक्स और खो-खो टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया था। [Amar Ujala (Sports) 23-02-2024, Page No. 04]


20 छात्रों को मिला 63 लाख का सालाना पैकेज

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में बृहस्पतिवार को मल्टीनेशनल कंपनियों ने कैंपस सेलेक्शन के जरिए छात्र-छात्राओं को आकर्षक पैकेज उपलब्ध कराए। ओरेकल कंपनी ने संस्थान के 20 छात्रों को 63.7 लाख सालाना का पैकेज दिया। संस्थान के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने कहा कि छात्रों का इतने बड़े पैकेज पर चयन हर्ष का विषय है। [Amar Ujala 23-02-2024, Page No. 04]


एथलेटिक्स, खो-खो में एमएनएनआईटी अव्वल

एमएनएनआईटी अखिल भारतीय इंटर एनआईटी एथलेटिक्स और खो-खो टूर्नामेंट में विजयी हुआ है। 16 से 18 फरवरी तक एनआईटी वारंगल में यह प्रतियोगिता हुई थी। एमएनएनआईटी की लड़कियों की टीम ने कुल 63 अंक अर्जित किए और प्रतिष्ठित गर्ल्स चैंपियंस ट्राफी जीती। उत्कर्षा पांडे ने 400 और 800 मीटर दौड़ में स्वर्णपदक, सलोनी सिंह ने 3000 मीटर स्वर्णपदक और 1500 मीटर में रजत पदक पाया। [Hindustan 23-02-2024, Page No. 06]


एग्जाम से पहले मिल गया मेहनत का इनाम

एमएनएनआईटी इलाहाबाद ने 2024 प्लेसमेंट बैच में 1000 से अधिक प्लेसमेंट ऑफर प्रदान किए हैं। इस सत्र में ओरेकल ने संस्थान के 20 छात्रों को 63.7 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया जो अभी तक इस सत्र का उच्चतम है। इसके अतिरिक्त एमटेक छात्रों के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट ऑफर दर्ज किया गया है जिसमें वर्तमान में 60 फीसदी छात्रों के पास कम से कम एक प्लेसमेंट ऑफर है। संस्थान के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने इन आंकड़ों पर हर्ष व्यक्त किया और छात्रों एवं प्रशिक्षण और नियोजन विभाग की मेहनत और समर्पण को सराहा। [I Next 23-02-2024, Page No. 04]


एमएनएनआईटी में बरसी नौकरियां, 20 छात्रों को सालाना 63.7 लाख का पैकेज

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में खूब नौकरियां बरसीं। संस्थान ने 2024 प्लेसमेंट बैच में एक हजार से अधिक प्लेसमेंट आफर प्रदान किए हैं। इस सत्र में ओरेकल ने संस्थान के 20 विद्यार्थियों को 63.7 लाख प्रति वर्ष का पैकेज आफर किया है जो अभी तक इस सत्र का उच्चतम है। इसके अतिरिक्त एमटेक छात्रों के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट आफर दर्ज किया गया है, जिसमें वर्तमान में 60 प्रतिशत छात्रों के पास कम से कम एक प्लेसमेंट आफर है। [Dainik Jagran 23-02-2024, Page No. 06]


स्पाइडर रोबोट की नजर से नहीं बच पाएंगे दुश्मन

दुर्गम इलाकों में छिपे दुश्मन अब स्पाइडर रोबोट की नजर से नहीं बच पाएंगे। इसे बनाया है मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के छात्रों ने। मकड़ी की कार्यविधि की नकल करके इसे बनाया गया है यह रोबोट चारों तरफ घूमने के साथ ही ऊंचाई पर चढ़ाई भी कर सकता है और अंधेरे में भी साफ तस्वीरें खींच सकता है। एमएनएनआईटी के प्रो. आनंद शर्मा और प्रो. असीम मुखर्जी के निर्देशन में पांच छात्रों ने मिलकर इसे बनाया है। [Amar Ujala 22-02-2024, Page No. 04]


This e-bike will not start if rider is drunk!

Budding techies of state's lone NIT-Motilal Nehru National Institute of Technology Allahabad in collaboration with the Society of Automotive Engineers (SAE) Club, have designed an impressive e-bike. This innovative creation boasts a top speed of 70 kilometers per hour and a range of 60 kilometers on a four-hour charge. It incorporate advanced features like smoke sensors, anti-theft alarms and alcohol detection systems for enhanced safety, said Dr. Jitendra N. Gangwar, Asst. Professor, Department of Mechanical Engineering of MNNIT under whose supervision the project has been undertaken. [Hindustan Times 22-02-2024, Page No. 04]


एमएनएनआईटी के छात्रों ने बनाई अनोखी ई-बाइक

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के भावी इंजीनियरों ने एक अनोखी ई-बाइक तैयार किया है। इसकी खासियत है कि अगर कोई शराब पीकर इसे स्टार्ट करना चाहेगा तो यह स्टार्ट नहीं होगी। दावा है कि चार घंटे चार्ज करने पर यह बाइक 60 किमी की दूरी तय करती है। भोपाल में आईएसआईई की ओर से आयोजित प्रतियागिता में इसे बेस्ट डिजाइन एवं फ्यूचर अवार्ड मिला है। [Hindustan 21-02-2024, Page No. 04]


शराब पीकर बैठेंगे तो नहीं स्टार्ट होगी बाइक

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के संकाय सदस्य डॉ. जितेन्द्र एन. गैंगवार के मार्गदर्शन में संस्थान के छात्रों ने एक बाइक बनाई है। यदि शराब पीकर बाइक पर बैठे तो यह स्टार्ट नहीं होगी। इसमें लगा अल्कोहल सेंसर मुंह से आ रही शराब की महक को तुरंत पकड़ लेता है, जिसके बाद बाइक स्टार्ट नहीं होती है। [Amar Ujala 21-02-2024, Page No. 07]


एमएनएनआईटी में क्षेत्रीय भूगणित केंद्र

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में क्षेत्रीय भूगणित केन्द्र का उद्घाटन निदेशक प्रो. रमा शंकर वर्मा ने किया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने 2022-23 में स्पोक सेंटर के रूप में एमएनएनआईटी समेत देश के छह केंद्रों में रीजनल सेंटर फॉर जियोडेसी (आरसीजी) की मंजूरी दी थी। आरसीजी सहयोगात्मक अनुसंधान एवं विकास कार्य के अलावा देश में जियोडेसी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एनसीजी के साथ मिलकर काम करेगा। [Hindustan 15-02-2024, Page No. 06]


एमएनएनआईटी में होगा पृथ्वी व अंतरिक्ष का अध्ययन

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में अब जियोडेसी यानी भूगणित पर काम होगा। इसके लिए एमएनएनआईटी क्षेत्रीय भूगणित केन्द्र खोला गया है। इसका शुभारंभ बुधवार को संस्थान के निदेशक प्रो. आर.एस. वर्मा ने किया। यह आईआईटी कानपुर के नेशनल सेंटर आफ जियोडेसी के साथ सहयोगी के रूप में काम करेगा। इसके समन्वयक डॉ. रामजी द्विवेदी बनाए गए हैं, साथ ही प्रो. मयंक पांडे भी संचालन टीम में शामिल है। [Dainik Jagran 15-02-2024, Page No. 08]


एमएनएनआईटी के छात्रों ने जानीं स्टार्टअप की बारीकियां

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में रविवार को इंटरप्रेन्योर को स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित किया गया। पेटीएम और जस्ट डॉयल समेत कई नामी कंपनियों से जुड़े उद्यमियों ने अपने अनुभवों को साझा किया और नए स्टार्टअप शुरू करने के तरीके बताए। [Amar Ujala 12-02-2024, Page No. 07]


दिमाग के इशारों पर काम करेगा कृत्रिम हाथ

एमएनएनआईटी के छात्रों ने ऐसा कृत्रिम हाथ बनाया है जो दिमाग के निर्देशों का पूरा पालन करेगा। प्रोस्थेटिक आर्म नाम का यह उपकरण दिव्यांगों का सहारा बन सकता है। बॉटरश इवेंट में छात्रों ने उन्नत तकनीक पर आधारित तरह-तरह के उत्पाद प्रस्तुत किए। [Amar Ujala 05-02-2024, Page No. 08]


घर की सफाई खुद करेगा रोबोट कृत्रिम हाथ उठाएंगे सामान

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के छात्रों ने अपने नवाचारों को प्रदर्शित किया। छात्र गतिविधि केन्द्र की ओर आयोजित बोटरश कार्यक्रम में एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और अनोखे माडल का प्रदर्शन किया। इसमें चालक रहित कार के डेमो का प्रदर्शन के साथ रोबोटिक आर्म, वायस नियंत्रित ड्राअर सार्टिंग, आर्टिफिशियल आर्म, एस्ट्रो टिंकर वाट जैसे नवाचारों का भी प्रदर्शन किया गया। एयरोडायनमिक क्लब की ओर सक ‘फाल्कन’ का आयोजन हुआ। [Dainik Jagran 05-02-2024, Page No. 06]


बोटरश में दिखाई प्रतिभा

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के छात्र गतिविधि केन्द्र की ओर से आयोजित बोटरश कार्यक्रम में एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपने नवाचारों को प्रदर्शित किया। इसमें आपके हाथ के इशारे से भारी सामान उठाने वाले आर्टिफिशियल आर्म, कमरे में पड़े सामानों से टकराए बिना साफ-सफाई करने वाले रोबोट और चालक रहित कार का प्रदर्शन किया। [I-Next 05-02-2024, Page No. 02]


चालक रहित कार ने किया रोमांचित

एमएनएनआईटी के छात्र गतिविधि केन्द्र की ओर से ‘बोटरश’ कार्यक्रम का आयोजन रविवार को हुआ। इसमें 1000 से अधिक प्रतिभागी रहे। छात्रों ने अनोखे मॉडल का प्रदर्शन किया। इस दौरान संस्थान के भावी टेक्नोक्रेट्स की ओर से बनाई गई चालक रहित कार का डेमो प्रदर्शन भी हुआ। इस दौरान विमान उड़ान प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। [Hindustan 05-02-2024, Page No. 04]


एमएनएनआईटी के छात्रों ने किया ड्रोन-यूएवी का प्रदर्शन

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद का आसमान शनिवार को एयरोनाटिक्स क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता का गवाह बना। छात्रों द्वारा तैयार किए गए मानव रहित, जीपीएस और रिमोट से संचालित ड्रोन और विमानों के प्रोटोटाइप ने उड़ान भरी। फाल्कन इवेंट में एमएनएनआईटी के छात्रों ने कटिंग-एज तकनीक ड्रोन प्रस्तुतियों और रोमांचक उड़ानों का मोहक प्रदर्शन किया। एयरो क्लब के प्रभारी अधिकारी डॉ. सुनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि इवेंट में नेटवर्किंग और सहयोग के लिए मंच प्रदान किया गया जो छात्रों और एविएशन उद्योग की जरूरतों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने में सहायक था। [Dainik Jagran 04-02-2024, Page No. 06]


स्टार्टअप को दिया गया प्रमाणपत्र

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेशन टीबीआई में स्टार्टअप कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें आई-टीबीआई योजना के तहत दस स्टार्टअप को लेटर ऑफ़ इंटेंट तथा सात स्टार्टअप को स्टार्ट इन उप स्कीम के तहत प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त 14 स्टार्टअप को प्री-इन्क्यूबेशन के तहत प्रमाण पत्र दिया गया। मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो. आर.एस.वर्मा एवं चेयरमैन एमएसएमई डॉ. विभा मिश्रा, प्रो. रमेश पाण्डेय, प्रो. बसंत कुमार, प्रो. अनिमेष ओझा तथा डॉ. अनुभव रावत मौजूद रहे। [Dainik Jagran 01-02-2024, Page No. 08]


कार्यशाला में स्टार्टअप को दिया प्रमाणपत्र

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में बुधवार को स्टार्टअप कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें आई-टीबीआई योजना के तहत दस स्टार्टअप को लेटर ऑफ़ इंटेंट तथा सात स्टार्टअप को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त 14 स्टार्टअप को प्री-इन्क्यूबेशन सर्टिफिकेट दिया गया। मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो. आर.एस.वर्मा एवं चेयरमैन एमएसएमई डॉ. विभा मिश्रा, प्रो. बसंत कुमार, प्रो. अनिमेष ओझा तथा डॉ. अनुभव रावत मौजूद रहे। [Hindustan 01-02-2024, Page No. 04]


एमएनएनआईटी की बेस्ट एथलीट बनी संगे चोएडोन

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के छात्र क्रियाकलाप केन्द्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 54वीं वार्षिक एथलेटिक मीट प्रतियोगिता के अंतिम दिन टीचर्स की सौ मीटर की रेस आयोजित की गयी। इसमें डॉ. कीर्ति प्रथम, डॉ. निर्मल द्वितीय और डॉ. नीरज चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर अभिन्न श्याम गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। बेस्ट एथलीट अवार्ड बालक वर्ग में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के छात्र अशरित नैकवाड़ी को और बेस्ट एथलीट एवार्ड महिता वर्ग में सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच प्रथम वर्ष की छात्रा संगे चोएडोन को मिला। [I-Next 30-01-2024, Page No. 04]


एमएनएनआईटी में अशरित और संगे ने जीता बेस्ट एथलीट का खिताब

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में सोमवार को तीन दिवसीय 54वीं वार्षिक एथलेटिक मीट प्रतियोगिता का समापन हुआ। मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी ओलंपियन अभिन्नश्याम गुप्ता ने विजेताओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बेस्ट एथलीट का अवार्ड कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के छात्र अशरित नैकवाड़ी को मिला। अशरित ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। वहीं, बेस्ट एथलीट महिला का अवार्ड सिविल इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष की छात्रा संगे चोएडोन को मिला। संगे ने तीन गोल्ड मेडल जीते। [Amar Ujala 30-01-2024, Page No. 04]


अशरित नैकवाड़ी और संगे चोएडोन बने बेस्ट एथलीट

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के छात्र क्रियाकलाप केन्द्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 54वीं वार्षिक एथलेटिक मीट प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर अभिन्न श्याम गुप्ता ने छात्रों को लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण की सीख दी। बेस्ट एथलीट अवार्ड बालक वर्ग में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के छात्र अशरित नैकवाड़ी को और बेस्ट एथलीट एवार्ड महिता वर्ग में सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच प्रथम वर्ष की छात्रा संगे चोएडोन को मिला। [Dainik Jagran 30-01-2024, Page No. 02]


एमएनएनआईटी में 54वीं एथलेटिक मीट का शुभारंभ

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में तीन दिवसीय 54वीं एथलेटिक मीट का शुभारंभ मशाल जला कर किया गया। मुख्य अतिथि जस्टिस मयंक कुमार जैन ने कहा कि खेलकूद जैसी रचनात्मक गतिविधियों से शरीर स्वस्थ रहता है। प्रो. आर. एस. वर्मा ने कहा कि छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए खेलकूद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डॉ. पीतम सिंह ने स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विशाल गौड़ ने किया। [Dainik Jagran 28-01-2024, Page No. 02]


खेलकूद से शरीर व मस्तिष्क का भी होता है विकास

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के परिसर में शनिवार को तीन दिवसीय 54वीं एथलेटिक मीट का आगाज हो गया। संस्थान के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा और मुख्य अतिथि, इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। [Amar Ujala 28-01-2024, Page No. 04]


स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मस्तिष्क का विकास

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में तीन दिनी 54वीं एथलेटिक मीट का शुभारंभ शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन ने कहा कि खेलकूद जैसी रचनात्मक गतिविधियों से शरीर स्वस्थ रहता है। निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने कहा कि छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए खेलकूद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। [Hindustan 28-01-2024, Page No. 04]


शरीर स्वस्थ तभी मस्तिष्क रहेगा तंदुरुस्त

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में शनिवार को तीन दिवसीय एथलेटिक मीट का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर. एस. वर्मा, चीफ गेस्ट जस्टिस मयंक कुमार जैन ने किया। म्योहाल जिम्नास्ट रोहित सिंह ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर टेक्नोक्रेट्स को हैरान कर दिया। चीफ गेस्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलकूद जैसी रचनात्मक गतिविधियों से शरीर स्वस्थ रहता है। [I-Next 28-01-2024, Page No. 05]


कर्मियों की क्षमता बढ़ाने को टाटा एमएनएनआईटी से मांगा प्रस्ताव

महाकुंभ से जुड़े कर्मिकों की क्षमता बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर प्रशिक्षण होगा। इसके लिए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई से लेकर मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद तक को पत्र भेजा गया है। सभी से एक विशेष प्रशिक्षण माड्यूल विकसित करने के लिए प्रस्ताव मांगा गया है। [Dainik Jagran 24-01-2024, Page No. 08]


महाकुंभ में अपशिष्ट प्रबंधन का तकनीकी समाधान निकालेगा एमएनएनआईटी

महाकुंभ-2025 में करोड़ो की संख्या में तीर्थयात्री आएंगे। हजारो बीघा क्षेत्र में शिविर लगेंगे। इसकी वजह से निकलने वाले हजारों टन कूड़ा और अपशिष्ट प्रबंधन के अभाव में गंगा को ही दूषित करेगा। अपशिष्ट प्रबंधन और निस्तारण को लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण और एमएनएनआईटी मिलकर योजना पर काम कर रहे हैं। एमएनएनआईटी में इनक्यूबेशन हब के निदेशक मंडल में शामिल डा. अनुभव रावत ने बताया कि मेले की सुरक्षा के लिए उच्च स्तरीय तकनीकों को तैयार करने पर भी विज्ञानी काम करेंगे। [Dainik Jagran 20-01-2024, Page No. 02]


एमएनएनआईटी में कार्यशाला का समापन

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में चल रही सात दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया है। वक्ताओं ने डीप लर्निंग, नैनो स्केल, फोटोनिक उपकरण, आप्टिकल सेंसिंग, पिजीइलेक्ट्रिक, स्पिन हाल, सोलर सेल, मार्डन ऑप्टोइलेक्ट्रानिक्स उपकरण, डेमोस्ट्रेशन ऑफ एसपीआर एंड फाइबर सेंसिंग के बारे में व्याख्यान दिया। [Amar Ujala 09-01-2024, Page No. 04]


Achievement of Students at IIT Bombay

Team TECHNOTRON of Robotics Club of MNNIT Allahabad participated in the annual Science and Technology Festival Techfest of IIT Bombay organized during December 27-29, 2023 and secured 2nd position in the event AtomQuest.


तकनीक के प्रयोग से पर्यावरण को मिलेगी संजीवनी

वायु प्रदूषण दुनिया भर में लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर पारिस्थितिक खतरा है। चौराहों पर लगे वायु प्रदूषण मापक हमें बताते रहते हैं कि आज शहर की आबोहवा कैसी है। यदि यह सूचना पहले से ही मिल जाए तो प्रदूषण के दुष्प्रभाव को कम करने या रोकने के लिए समय रहते कदम उठाए जा सकते हैं। एमएनएनआईटी के वैज्ञानिक डॉ. अनुभव रावत, ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसे अत्याधुनिक तकनीकों से अब ऐसा संभव कर दिया। [Dainik Jagran 03-01-2024, Page No. 02]