Media cell

Motilal Nehru National Institute of Technology Allahabad

Prayagraj (U.P) - 211004

Media News of 2025

MNNIT develops tech to increase vehicle life cycle

Experts from Motilal Nehru National Instiute of Technology Allahabad have developed a groundbreaking engine cylinder line that promise to revolutionise the vehicle life cycle and sustainability by reducing lubricant leakage and emissions. This innovation achieved through protruding surface texturing technology, is expected to greatly enhance engine efficiency and reduce fuel consumption.The research carried out by Asst. Prof. of Mechanical Department Dr. Tej Pratap and his research scholor Mr. Govind Murari. [Times of India 27-06-2025, Page No. 03]


भारतीय परंपरा से वैश्विक बाजार तक का सफर तय करेगी ‘घट्टी गोंद’

भारत की पारंपरिक संपदाओं को वैश्विक मान्यता दिलाने की दिशा में एक नया कदम उठाया गया है। मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद अब ‘घट्टी घोंट’ पर देश के परमाणु ऊर्जा विभाग के बोर्ड आफ रिसर्च इन न्यूक्लियर साइंस (बीआरएनएस) के साथ गहन शोध करेगा। यह प्रयास आयातित गोंद अरबी का विकल्प तैयार करने के लिए किया जा रहा है, जिस पर भारत की बड़ी खाद्य और औषधि कंपनियां निर्भर हैं। बीआरएनएस की इस परियोजना का नेतृत्व एमएनएनआईटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. हरिंदर सिंह कर रहे हैं जबकि जैव प्रौद्योगिकी विभाग की प्रोफेसर संगीता नेगी सहअन्वेषक हैं। [Dainik Jagran 27-06-2025, Page No. 01]


MNNIT to introduce course on Kumbh Management

MNNIT Prayagraj has launched an initiative to academically document and replicate the Maha Kumbh 2025 experience. The Institute is developing a specialised course that will cover the scientific, technical and managerial aspects of organising a mega religious event like Kumbh. The course will be available in both online and offline for students and volunteers across India, especially targeting upcoming Kumbh events in Ujjain, Nashik and Haridwar. This course is being prepared under the supervision of Dean Academics Prof. L.K. Mishra. [Times of India 24-06-2025, Page No. 05]


प्रौद्योगिकियों पर गहन चर्चा का मंच बनेगा एपीटी

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की ओर से एडवांस इन पावर टेक्नोलाजी विषय (एपीटी) पर सात दिनी लघुकालीन पाठ्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि आईआईटी बीएचयू के प्रो. आर के पाण्डेय रहे। वक्ताओं ने कहा कि कार्यक्रम उन्नत ऊर्जा प्रौद्योगिकियों पर गहन चर्चा का मंच बनेगा। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. ऋचा नेगी, प्रो. नीतिन सिंह, डॉ. नीरज कुमार चौधरी ने पाठ्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। [Hindustan 24-06-2025, Page No. 05]


एमएनएनआईटी में साप्ताहिक लघुकालीन पाठ्यक्रम की शुरुआत

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की ओर से एक सप्ताह के लघुकालीन पाठ्यक्रम एडवांस इन पावर टेक्नोलॉजीज की सोमवार को शुरुआत हुई। पाठ्यक्रम 23 से 27 जून तक हाइब्रिड मोड में संचालित होगा। मुख्य अतिथि प्रो. आर. के. पाण्डेय ने सेल्फ हीलिंग ग्रिड के लिए विकसित लचीले नियंत्रण ढांचे पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। संस्थान के निदेशक प्रो. रमा शंकर वर्मा ने कार्यक्रम को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान विभागाध्यक्ष और पाठ्यक्रम अध्यक्ष प्रो. ऋचा नेगी, प्रो. नीतिन सिंह, डॉ. नीरज चौधरी, डॉ. नवनीत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। [Amar Ujala 24-06-2025, Page No. 06]


हिंदी में वैज्ञानिक लेखन समय की मांग : डॉ. स्नेह

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से विज्ञान लेखन में हिंदी की भूमिका विषय पर कार्यशाला हुई। डीन एकेडमिक प्रो. एल.के. मिश्र ने कहा कि विज्ञान जैसे जटिल विषयों को जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए मातृभाषा का प्रयोग अत्यंत आवश्यक है। मुख्य अतिथि डॉ. स्नेह सुधा ने अपनी पुस्तक भेंट की और हिंदी भाषा की महत्ता पर कहा कि हिंदी में वैज्ञानिक लेखन को प्रोत्साहित करना समय की मांग है। प्रमोद कुमार द्विवेदी ने विज्ञान लेखन में हिंदी की भूमिका पर तथ्यात्मक एवं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से विचार प्रस्तुत किए। डॉ. अम्बक कुमार राय ने कहा कि हमें केवल शुद्ध साहित्यिक हिंदी तक सीमित न रहकर बोलचाल की सहज भाषा को भी वैज्ञानिक अभिव्यक्ति का माध्यम बनाना चाहिए। [Hindustan 21-06-2025, Page No. 04]


प्रयागराज से निकलेगा देश के लिए ‘कुंभ प्रबंधन माडल

प्रयागराज में हुए महाकुंभ-2025 से मिलने वाले अनुभवों को तकनीकी सहभागिता के जरिए देश के अन्य कुंभ आयोजनों में दोहराने की दिशा में मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद ने एक ऐतिहासिक पहल की है। संस्थान न केवल इस विराट धार्मिक और सामाजिक आयोजन में सक्रिय रूप से सहभागी रहा है, बल्कि अब इसे शैक्षणिक स्तर पर देशभर में विस्तारित करने के लिए विशेष पाठ्यक्रम भी शुरू करने जा रहा है। एमएनएनआईटी कुंभ के दौरान जुटाए गए अनुभव और डेटा के आधार पर एक विशेष पाठ्यक्रम तैयार कर रहा है जिसे देशभर के संस्थानों को सुलभ कराया जाएगा। [Dainik Jagran 21-06-2025, Page No. 04]


मजबूत कम्युनिकेशन सिस्टम जंग के मैदान में भी दिला सकता है जीत

क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि आने वाला समय में हम हवा में तैरते डेटा से होलोग्राफिक काल, डिजिटल जुडवां और एक्सटेंडेड रियलिटी के जरिए बात करेंगे? यह मात्र एक कल्पना नहीं बल्कि भविष्य की वास्तविकता है जिसे 6 जी धरातल पर लाएगा। मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद और द इंस्टीट्यूशंस आफ इंजीनियर्स प्रयागराज लोकल सेंटर ने मिलकर मंगलवार भारत की 6 जी क्रांति की नींव को और मजबूत करने वाला सेमिनार आयोजित किया। [I Next 18-06-2025, Page No. 08]


6-जी के विकास में शिक्षा उद्योग के बीच सहयोग जरूरी: प्रो. दुबे

इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स (इंडिया) प्रयागराज लोकल सेंटर और मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के इलेक्ट्रानिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘6 जी संचार प्रणाली के लिए एंटीना डिजाइन’ विषय पर मंगलवार को राष्ट्रीय सेमिनार हुआ। उद्घाटन प्रो. अवनीश कुमार दुबे और प्रो. विजय शंकर त्रिपाठी ने किया। [Hindustan 18-06-2025, Page No. 04]


माइक्रोग्रिड्स, ड्रोन सहित उभरती तकनीकों का ज्ञान देगा एमएनएनआईटी

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में ‘कंप्यूटिंग, कंट्रोल और आप्टिमाइजेशन’ एक साप्ताहिक समर स्कूल की शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम आईईईई कंट्रोल सिस्टम सोसाइटी व यूपी सेक्शन के सहयोग से आयोजित किया गया है। मुख्य अतिथि कार्यवाहक निदेशक एमएनएनआईटी प्रो. वी. के. श्रीवास्तव, निदेशक एनआईटी वारंगल प्रो. विद्याधर सुभुद्धि ने एक उच्च स्तरीय व्याख्यान भी दिया। [Dainik Jagran 11-06-2025, Page No. 02]


उभरती तकनीकों के व्यावहारिक ज्ञान से कराया अवगत

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में ‘कंप्यूटिंग, कंट्रोल और आप्टिमाइजेशन’ विषय पर एक सप्ताह के समर स्कूल की शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम आईईईई कंट्रोल सिस्टम सोसाइटी व यूपी सेक्शन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य उभरती तकनीकों, जैस माइक्रोग्रिड्स, ड्रोन और डिस्ट्रिब्यूटेड कंट्रोल आदि में प्रतिभागियों को व्यावहारिक ज्ञान और नवाचार की दिशा देना है। मुख्य अतिथि एमएनएनआईटी के कार्यवाहक निदेशक प्रो. वी. के. श्रीवास्तव रहे। [Amar Ujala 11-06-2025, Page No. 05]


प्लास्टिक प्रदूषण की गंभीरता पर हुई चर्चा

पर्यावरण दिवस के अवसर पर एमएनएनआईटी, इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन केंद्र, इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफ्को) और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें प्लास्टिक प्रदूषण की गंभीरता पर व्यापक चर्चा हुई। कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण भी हुआ। इस दौरान एमएनएनआईटी के कार्यवाहक निदेशक प्रो. वी.के. श्रीवास्तव, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. आर. एम. सिंह, यूपी जल निगम के मुख्य अभियंता घनश्याम द्विवेदी आदि मौजूद रहे। [Amar Ujala 07-06-2025, Page No. 06]


पर्यावरण इंजीनियरिंग में एमटेक की सीटें बढ़ी, अब 25 छात्रों को मिलेगा प्रवेश

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद ने पर्यावरण इंजीनियरिंग में एमटेक पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। सत्र 2027 से इस कोर्स में 20 के बजाय 25 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। यह निर्णय हाल ही में आयोजित बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक ममंन लिया गया। संस्थान में बढ़ती शैक्षणिक मांग और पर्यावरण संबंधी तकनीकी विशेषज्ञों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पांच अतिरिक्त सीटें बढ़ाने को मंजूरी दी गई। विभाग के प्रो. आर.सी. वैश्य ने बताया, इससे न केवल छात्रों को और अधिक अवसर मिलेंगे, बल्कि देश में पर्यावरण इंजीनियरिंग के क्षेत्र में तकनीकी मानव संसाधन की उपलब्धता भी बेहतर होगी। [Amar Ujala 07-06-2025, Page No. 07]


एमएनएनआईटी में 133.20 करोड़ की लागत से बनेगी एकेडमिक बिल्डिंग

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में जल्द ही 133.20 करोड़ रुपये की लागत से एक नई और अत्याधुनिक एकेडमिक बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू होगा। यह बिल्डिंग तकनीक, सुरक्षा और पर्यावरणीय मानकों का उत्कृष्ट उदाहरण होगी। बिल्डिंग पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग मानकों के अनुरूप बनाई जाएगी। इसमें ऊर्जा की बचत करने वाली तकनीकों, प्राकृतिक रोशनी और वेंटिलेशन के इंतजाम, जल संरक्षण प्रणाली आदि सुविधाएं शामिल होंगी। इससे पर्यावरण को कम नुकसान होगा। [Amar Ujala 07-06-2025, Page No. 08]


जय किसान के साथ जय विज्ञान भी महत्वपूर्ण

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में राष्ट्र प्रथम अभियान संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रो. वी.के. श्रीवास्तव ने मुख्य ब्रिगेडियर शिवपाल सिंह सहित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि जय जवान, जय किसान के साथ अब जय विज्ञान भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने नवीन आविष्कारों और टेक्नोलाजिकल इनोवेशन के प्रति सजग रहने का आहवान किया। [I Next 06-06-2025, Page No. 04]


अस्थमा और कैंसर का रूप ले लेती है माइक्रोप्लास्टिक

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद की एमटेक इन एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग की छात्रा स्वाती विभाग के प्रो. आर. सी. वैश्य के निर्देशन में माइक्रोप्लास्टिक के घातक प्रभाव, कारक और माइक्रोप्लास्टिक को पानी में जाने से रोकने के तरीके पर स्टडी कर रही हैं। इस वर्ष के पर्यावरण दिवस का थीम भी प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने पर केन्द्रित है। स्वाती ने बताया कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के इनलेट वाटर (घरों से आने वाले पानी) और आउटलेट वाटर (ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले साफ पानी) को जांच की तो उसमें तीन प्रकार के माइक्रोप्लास्टिक मिले यह तीनों बहुत ही घातक होते हैं। [Amar Ujala 05-06-2025, Page No. 04]


एमएनएनआईटी में शुरू होगा एमटेक मेडिकल डिवाइसेज और डायग्नोस्टिक्स पाठ्यक्रम

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद ने मेडिकल टेक्नोलाजी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मेडिकल डायग्नोस्टिक्स एंड डिवाइसेज विषय पर नया एमटेक कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। पाठ्यक्रम को सीनेट से मंजूरी मिल गई है। कार्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रारंभ होगा। इस पहल के लिए भारत सरकार के फार्मास्यूटिकल्स विभाग (डीओपी) द्वारा विभाग को तीन करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता प्रदान की है। इस नवाचारपूर्ण पाठ्यक्रम का विकास जैव प्रौद्योगिकी विभाग की प्रो. मनीषा सचान और डॉ. सीमा नारा के नेतृत्व में किया गया है। यह पाठ्यक्रम सैद्धांतिक ज्ञान व प्रयोगात्मक प्रशिक्षण का समन्वय करते हुए छात्रों को मेडिकल डायग्नोस्टिक्स और डिवाइसेज क्षेत्र में व्यावसायिक और तकनीकी रूप से दक्ष बनाएगा। [Dainik Jagran 28-05-2025, Page No. 04]


एमएनएनआईटी में बीटेक छात्रों के लिए संविधान की पढ़ाई अनिवार्य

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद शिक्षा की तकनीकी सरहदों को सामाजिक चेतना से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। संस्थान प्रशासन ने बीटेक पाठ्यक्रम में भारतीय संविधान की पढ़ाई अनिवार्य कर दी है। यह निर्णय संस्थान की सीनेट से पास हो चुका है और सत्र 2025-26 से लागू होगा। [I Next 27-05-2025, Page No. 04]


एमएनएनआईटी में बीटेक छात्रों के लिए संविधान की पढ़ाई अनिवार्य

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद शिक्षा की तकनीकी सरहदों को सामाजिक चेतना से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। संस्थान प्रशासन ने बीटेक पाठ्यक्रम में भारतीय संविधान की पढ़ाई अनिवार्य कर दी है। यह निर्णय संस्थान की सीनेट से पास हो चुका है और सत्र 2025-26 से लागू होगा। [Dainik Jagran 27-05-2025, Page No. 04]


आईएएस बने यथार्थ का एमएनएनआईटी में स्वागत |

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 2016 बैच के पूरा छात्र यथार्थ दीक्षित का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में हुआ है | उनका रविवार को एमएनएनआईटी में स्वागत किया गया | उन्होंने अपनी पत्नी डॉ. वर्तिका के साथ संस्थान का भ्रमण किया | डीन ( स्टूडेंट वेलफेयर) प्रो. राजीव श्रीवास्तव ने यथार्थ को श्रीमद्भगवद्‌ गीता भेट की | संस्थान के अधिशासी विकास केंद्र में यथार्थ ने संस्थान के विकास, गुणवत्ता में सुधार और शिक्षा में नवाचार पर अपने विचार रखे | इस वर्ष एमएनएनआईटी के कुल सात छात्रों का चयन सिविल सेवा में हुआ है | संस्थान के निदेशक प्रो. रमा शंकर वर्मा ने यथार्थ को बधाई दी |


इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी में आग रोकेगी एमएनएनआईटी की तकनीक

यूं तो ईवी को भविष्य का वाहन माना जा रहा है, लेकिन सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों को हल किए बिना इसका व्यापक उपयोग कठिन है। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक कारों और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों दोनो से जुड़ी कई ईवी में आग की घटनाएं सामने आई हैं। अब मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के विज्ञानियों ने ईवी की सुरक्षा में एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। प्रयुक्त यांत्रिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. आशुतोष मिश्र और प्रो. रमेश पाण्डेय के मार्गदर्शन में शोध छात्र द्विजेंद्र दुबे ने यह अग्निरोधी मैटेरियल विकसित किया है। [Dainik Jagran 23-05-2025, Page No. 01]


तिरंगा यात्रा

एमएनएनआईटी में भारत सरकार के राष्ट्र प्रथम कार्यक्रम के तहत आपरेशन सिंदूर के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह लोगों में देशभक्ति का जोश भरा गया। छात्र क्रियाकलाप केंद्र द्वारा आयोजित यह यात्रा संस्थान परिसर में भ्रमण करते हुए प्रशासन भवन के सामने समाप्त की गई। [I Next 21-05-2025, Page No. 02]


एमएनएनआईटी में निकाली तिरंगा यात्रा

एमएनएनआईटी में भारत सरकार के राष्ट्र प्रथम कार्यक्रम के तहत आपरेशन सिंदूर के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली गई। छात्र क्रिया कलाप केंद्र की ओर से आयोजित यात्रा संस्थान परिसर में भ्रमण करते हुए प्रशासनिक भवन के सामने समाप्त हुई। छात्र क्रियाकलाप केंद्र के अध्यक्ष प्रो. पीतम सिंह, प्रो. विभूति त्रिपाठी, प्रो. आर.के.सिंह, प्रो. रमेश त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, प्रो. नरेश कुमार, प्रो. तनुज नंदन, प्रो. अनिमेष ओझा, डॉ. अंबक कुमार राय, डॉ. रणविजय, डॉ. सहदेव पाढ़ी उपस्थित रहे। [Dainik Jagran 21-05-2025, Page No. 02]


पुरा छात्र ने एमएनएनआईटी को सौंपी 25 लाख की छात्रवृत्ति निधि

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एलुमनी इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 1657 विद्यार्थियों को एमएनएनआईटी एल्युमनी एसोसिएशन का औपचारिक सदस्य बनाया गया। मुख्य अतिथि 2000 बैच के इलेक्ट्रानिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र और एनवीटी ग्रुप के संस्थापक डॉ. विवेक गर्ग ने संस्थान को 25 लाख रुपये की छात्रवृत्ति निधि प्रदान करने की घोषणा की। यह निधि ऐसे मेधावी विद्यार्थियों के लिए होगी जो टाप 10 या 20 प्रतिशत में हैं लेकिन आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। [Dainik Jagran 19-05-2025, Page No. 04]


एमएनएनआईटी के पुरा छात्र ने छात्रवृत्ति के लिए दिए 25 लाख

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एलुमनी इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 1657 विद्यार्थियों को एमएनएनआईटी एल्युमनी एसोसिएशन का औपचारिक सदस्य बनाया गया। मुख्य अतिथि 2000 बैच के इलेक्ट्रानिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र और एनवीटी ग्रुप के संस्थापक डॉ. विवेक गर्ग ने संस्थान को 25 लाख रुपये की छात्रवृत्ति निधि प्रदान करने की घोषणा की। यह निधि ऐसे मेधावी विद्यार्थियों के लिए होगी जो टाप 10 या 20 प्रतिशत में हैं लेकिन आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। [Hindustan 19-05-2025, Page No. 07]


मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद, प्रयागराज के परिसर के भीतर स्थित औद्योगिक शेडो

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद, प्रयागराज के परिसर के भीतर स्थित औद्योगिक शेडो में अवैध शेड धारको को सम्बंधित शेड को खाली करने की लीगल नोटिस के विषय में


एमएनएनआईटी में पहली बार जुटेंगे देश - दुनिया के वैज्ञानिक

इम्यूनोकॉन सेमिनार 2025 मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में आयोजित होगी | इम्यूनोकॉन के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में यह आयोजन होगा |


सौर ऊर्जा से मिलेगा बिजली के साथ शुद्ध जल

एमएनएनआईटी इलाहाबाद में हुए शोध ने दिखाई जल व ऊर्जा संकट से निपटने की राह, ट्रिपल स्लोप सोलर स्टील की मदद से मिलेगी |


‘‘अनोखी पहल’’ के छात्रों का बोर्ड परीक्षा में परचम

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के छात्रों की ओर से संचालित शिक्षा अभियान ‘‘अनोखी पहल’’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि समर्पण और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा का प्रकाश देने वाली इसी मुहिम के छात्र-छात्राओं ने हाल ही में यूपी बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। फैकल्टी इंचार्ज प्रो. बसंत कुमार एवं डॉ. मनीष गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस उपलब्धियों के लिए बधाई दी। [Hindustan 02-05-2025, Page No. 04]


अनोखी पहल के छात्रों ने यूपी बोर्ड में पाई सफलता

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के छात्रों द्वारा संचालित शिक्षा अभियान ‘‘अनोखी पहल’’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि समर्पण और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने वाली मुहिम के छात्र-छात्राओं ने हाल ही में यूपी बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। फैकल्टी इंचार्ज प्रो. बसन्त कुमार एवं कोषाध्यक्ष डॉ. मनीष गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। [Dainik Jagran 02-05-2025, Page No. 02]-B


हड्डी कितनी जुड़ी बताएगा सेंसर, एक्सरे की जरूरत नहीं

दुर्घटनाओं में टूटी हड्डियों के इलाज में अब तकनीक नई दिशा देने जा रही है। मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद और किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के वैज्ञानिकों ने मिलकर एक अत्याधुनिक सेंसिग डिवाइस विकसित की है। यह डिवाइस बिना एक्सरे के यह बताएगी कि टूटी हुई हड्डी कितनी जुड़ चुकी है। इस डिवाइस के इस्तेमाल से मरीजों को बार-बार एक्सरे कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे न केवल समय और पैसा बचेगा, बल्कि रेडिएशन से होने वाले दुष्प्रभावों से भी राहत मिलेगी। एमएनएनआइ्रटी के एप्लाइड मैकेनिक विभाग के प्रो. अभिषेक तिवारी, ईसीई विभाग के प्रोफेसर योगेंद्र कुमार प्रजापति, केजीएमयू के अस्थि शल्य चिकित्सक डॉ. रविन्द्र मोहन और शोध छात्रा अर्चना व ऋषभ इस परियोजना के मुख्य योगदानकर्ता है। [Dainik Jagran 02-05-2025, Page No. 01]-A


एमएनएनआईटी के सात पुरा छात्र सिविल सेवा परीक्षा में चयनित

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा-2024 में मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के सात पूर्व छात्रों ने सफलता हासिल की है। इनमें से दो छात्रों ने टॉप-10 में स्थान बनाया है। अब इन छात्रों को पुरा छात्र संगठन सम्मानित करेगा। [Hindustan 01-05-2025, Page No. 02]


MNNIT & Isro experts develop software to predict landslides

Experts at Motilal Nehru National Institute of Technology Allahabad in collaboration with scientists from Indian Space Research Organisation (Isro), have developed an innovative software capable of predicting the location and timing of potential landslides. This technologies advancement aims to enhance disaster preparedness and minimise the impact of landslides. The team, led by associate professor Ramji Dwivedi of the Regional Geodesy Centre of MNNIT already initiated the process of securing a patent for this invention. [Times of India 24-04-2025, Page No. 03]


फायरिंग सिम्युलेटर से सटीक निशाना लगाएंगे एनसीसी कैडेट्स

युद्ध के मैदान में गोला बारूद बरस रहा है। हमला हो चुका है। एनसीसी कैडेट ने फायरिंग शुरू कर दी है। सटीक निशाने लगाकर वह यु़़द्ध भूमि में विरोधियों को नेस्तनाबूद कर रहे हैं - यह सब वास्तविक अनुभव में है, लेकिन यह अनुभव डिजिटल है। यह एनसीसी कैडेट के प्रशिक्षण का हिस्सा है, जो उन्हें मिलेगा सिम्युलेटर से। सिम्युलेटर युद्ध का मैदान बनाएगी। गोला-बारूद संग एनसीसी कैडेट जंग लड़ेगे। बिना जीवित गोला-बारूद और वास्तविक परिस्थितियों में फायरिंग का अभ्यास करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ एमएनएनआईटी के निदेशक प्रो. आर.एस.वर्मा एवं एनसीसी प्रयागराज ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर यूएस कांडी ने संयुक्त रूप से किया। [I Next 24-04-2025, Page No. 02]


मशीन बनाएगी यु़द्ध का मैदान, गोला-बारूद संग एनसीसी कैडेट लड़ेंगे जंग

युद्ध के मैदान में गोला बारूद बरस रहा है। हमला हो चुका है। एनसीसी कैडेट ने फायरिंग शुरू कर दी है। सटीक निशाने लगाकर वह यु़़द्ध भूमि में विरोधियों को नेस्तनाबूद कर रहे हैं - यह सब वास्तविक अनुभव में है, लेकिन यह अनुभव डिजिटल है। यह एनसीसी कैडेट के प्रशिक्षण का हिस्सा है, जो उन्हें मिलेगा सिम्युलेटर से। सिम्युलेटर युद्ध का मैदान बनाएगी। गोला-बारूद संग एनसीसी कैडेट जंग लड़ेगे। बिना जीवित गोला-बारूद और वास्तविक परिस्थितियों में फायरिंग का अभ्यास करेंगे। यह सब होगा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज की ओर से मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के परिसर स्थित सीटीआर एक में जहां मंगलवार को 22 फायरिंग सिम्युलेटर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एमएनएनआईटी के निदेशक प्रो. आर.एस. वर्मा एवं एनसीसी प्रयागराज ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर यूएस कांडी ने संयुक्त रूप से किया। [Dainik Jagran 24-04-2025, Page No. 02]


बिना गोला बारूद एनसीसी कैडेट्स सीखेंगे फायरिंग

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद परिसर स्थित कंजोजिट ट्रेनिंग रेजिमेंट (सीटीआर) एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में अत्याधुनिक 0.22 फायरिंग सिम्युलेटर लैब का बुधवार को उद्घाटन किया गया। एमएनएनआईटी के निदेशक प्रो. आर.एस.वर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत एनसीसी को एक शैक्षिक विषय के रूप में शामिल किया गया है। संस्थान एनसीसी को एक एकेडमिक पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाया जा रहा है। इस अवसर पर निदेशक समेत डॉ. दिव्या कुमार, प्रो. पीतम सिंह, प्रो. रवि प्रकाश तिवारी, प्रो. राजीव श्रीवास्तव, प्रो. नरेश कुमार आदि मौजूद रहे। [Amar Ujala 24-04-2025, Page No. 04]


भूलभुलैया में खुद रास्ता खोज लेगा रोबोट / ‘बाटरश’ में कस्टम बॉट के प्रदर्शन ने किया रोमांचित

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के भावी टेक्नोक्रेट्स ने एक अनोखा रोबोट का प्रोटोटाइप बनाया है जो भूलभुलैया में खुद रास्ता खोज सकता है। यह रोबोट कैमरे से लैस है और मोबाइल से कंट्रोल किया जा सकता है। मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में आयोजित तकनकी उत्सव बाटरश 3.0 में रविवार को रोबोटिक्स क्लब, एयरोमाडलिंग क्लब और एस्ट्रोविंग क्लब ने अपने-अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। रोबोवार्स की टीम ने युद्ध के मैदान में आमने-सामने होने के लिए कस्टम बॉट बनाया। [Hindustan 21-04-2025, Page No. 04]


भौंकने लगे खोजी रोबोट, मूड के हिसाब से धुनें बनाने लगा एआइ म्यूजिक जेनरेटर

कोई मशीन आपके मूड के हिसाब से संगीत तैयार कर सकती है और खोजी अभियान में लगा रोबोटिक कुत्ता भौंक भी सकता है। रोबोट खुद अड़चनों के बीच रास्ता बना सकते हैं और ड्रोन अपना टास्क पूरा कर स्वतः बेस पर वापस लौट सकता है। यह कुछ ऐसे तकनीकी प्रोजेक्ट हैं, जो मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के बीटेक छात्रों की रचनात्मकता को दर्शाने के लिए काफी है। एमएनएनआईटी में आयोजित बाटरश 3.0 के दौरान रविर को हुए टास्क एक्सपो में भावी इंजीनियरों ने अपने नवाचारों का प्रदर्शन किया। रोबोटिक्स क्लब, एयरोमाडलिंग क्लब और एस्ट्रोविंग क्लब ने मिलकर अपने जुनून और जुगाड़ से ऐसे प्रोजेक्ट्स तैयार किए हैं। [Dainik Jagran 21-04-2025, Page No. 01]


एमएनएनआईटी में छात्रों ने रोबोट व ड्रोन से दिखाई तकनीकी क्षमताएं

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में स्थित एमपी हाल में शनिवार से दो दिवसीय तकनीकी महोत्सव ‘बाटरश ड्रोन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रविवार को टेक एक्सपो का आयोजन होगा। [Amar Ujala 20-04-2025, Page No. 09]


छात्रों ने बनाए रोबोटिक डाग, गगन कवच व एआइ संगीत

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के बीटेक छात्र एक बार फिर देशभर की निगाहों में चढ़ने को तैयार है। एमएनएनआईटी में शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय तकनीकी महोत्सव ‘‘बाटरश’’ में रोबोवार और एयरोमाडलिंग प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं। जिसमें विद्यार्थियों को अपनी तकनीकी क्षमताएं दिखाने का न केवल मौका मिलेगा, बल्कि नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में संस्थान की दक्षता को भी उजागर करेगा। छात्रों ने 80 से अधिक प्रोजेक्ट तैयार किए हैं, इनमें रोबोटिक डाग, गगन कवच, स्वयं संतुलित होने वाली बाइक, एआइ म्यूजिक जेनेरेटर, प्रोस्थेटिक आर्म जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं। [Dainik Jagran 20-04-2025, Page No. 04]


बाटरश : रोबोटिक्स भुजा छह दिशाओं में काम करने में सक्षम

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में तीन दिनी तकनीकी महोत्सव ‘बाटरश’ का आगाज शनिवार को हुआ। पहले दिन भावी टेक्नोक्रेट्सों ने एमपी हाल में अपनी तकनीकी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उधर मैदान में छात्रों ने तैयार किए ड्रोन को उड़ाया। आकर्षण का केन्द्र रहा रोबोटिक डॉग्स। चार पैरों वाला रोबोट बनाया, जो कुत्ते की हरकतों की नकल करता है। यह रोबोटिक कुत्ते का एक प्रोटोटाइप है। इसमें क़िनेमेटिक्स, 3-डी मॉडलिंग का उपयोग किया गया है। [Hindustan 20-04-2025, Page No. 06]


स्कूलों में अब स्टार्टअप के उभरते सितारे खोजेगा एमएनएनआईटी

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद अब स्टार्टअप की लहर स्कूलों गलियारों से उठाने जा रहा है। नवाचार और उद्यमिता को स्कूली स्तर से ही बढ़ावा देने और स्टार्टअप संस्कृति को जमीनी स्तर पर विकसित करने के उद्देश्य से संस्थान के इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन ने तय किया है कि वह शहर व आस-पास के स्कूलों में जाकर प्रतिभावान छात्रों की तलाश करेगा, ताकि उन्हें स्टार्टअप की दुनिया से जोड़ा जा सके। [Dainik Jagran 19-04-2025, Page No. 02]-A


छात्रों ने बनाए रोबोटिक डाग, गगन कवच व एआइ संगीत

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के बीटेक छात्र एक बार फिर देशभर की निगाहों में चढ़ने को तैयार है। एमएनएनआईटी में शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय तकनीकी महोत्सव ‘‘बाटरश’’ में रोबोवार और एयरोमाडलिंग प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं। जिसमें विद्यार्थियों को अपनी तकनीकी क्षमताएं दिखाने का न केवल मौका मिलेगा, बल्कि नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में संस्थान की दक्षता को भी उजागर करेगा। [Dainik Jagran 19-04-2025, Page No. 04]-B


कचरे से गैस और बिजली बनाकर करेंगे पर्यावरण की रक्षा

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के वैज्ञानिक विकसित भारत / 2047 मिशन के तहत बायोडिग्रेडेबल कचरे से गैस और बिजली बनाकर पर्यावरण की रक्षा करने के लिए काम शुरू कर दिया है। इसके तहत उत्तरी, पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में खाद्य अपशिष्ट और पौधों के अवशेष जैसे बायोडिग्रेडेबल कचरे को इकट्ठा कर ऊर्जा संसाधन का विकल्प खोजेंगे। यह जिम्मा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) ने विजन विकसित भारत / 2047 योजना के तहत एमएनएनआईटी को दिया है। इस प्रोजेक्ट में संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बीरेश्वर पॉल मुख्य अन्वेषक (पी.आई.) और अप्लाइड मैकेनिक विभाग के प्रो. अक्षय रंजन पॉल सह मुख्य अन्वेषक हैं। प्रो. पॉल ने बताया कि इसका उद्देश्य सामाजिक प्रासंगिकता के साथ इंजीनियरिंग नवाचार को जोड़ने वाला व्यावहारिक ज्ञान उत्पन्न करता है। [Hindustan 17-04-2025, Page No. 05]


बंद स्कूलों में फूंकी जान, छह साल में बना दी आठ करोड़ की कंपनी

जहां ज्यादातर लोग सिर्फ समस्याएं देखते हैं, वहीं कुछ लोग उन्हीं समस्याओं में समाधान तलाश लेते हैं। मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के पूर्व छात्र हिमांशु चौरसिया और उनके साथी सौरभ यादव ने भी ऐसा ही किया। दोनों ने न केवल शिक्षा व्यवस्था की जर्जर होती हालत को देखा, बल्कि उसमें सुधार लाने की ठानी। इसी सोच से जन्म हुआ एक ऐसे स्टार्टअप का, जो न केवल शिक्षा की तस्वीर बदल रहा है, बल्कि तेजी से उभरते स्टार्टअप की दुनिया में पहचान बना चुका है। यह स्टार्टअप छह वर्ष में आठ करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ की कंपनी बन गया है। स्टार्टअप ने दमदार काम व प्रयासों के जरिए शार्क टैंक आफ इंडिया से एक करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड प्राप्त किया है। [Dainik Jagran 17-04-2025, Page No. 01]


एमएनएनआईटी के पूर्व छात्र को एक करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के पूर्व छात्र हिमांशु चौरसिया व उनके साथी सौरभ यादव को स्टार्टअप कंपनी कोग्रेड को शार्क टैंक ऑफ इंडिया से एक करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड मिला है। हिमांशु ने बताया कि 2019 में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने स्टार्टअप कोग्रेड की नींव रखी, जो अब आठ करोड़ रुपये से अधिक नेटवर्थ की कंपनी बन चुकी है। हिमांशु ने बताया कि एमएनएनआईटी में अध्ययन के दौरान उन्होंने देखा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अभाव में कई स्कूल बंद हो रहे हैं, तभी उन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू करने का निर्णय लिया। [Amar Ujala 17-04-2025, Page No. 10]


पूर्वोत्तर भारत के लिए भूकंप अलर्ट प्रणाली बना रहा एमएनएनआईटी

पूर्वोत्तर भारत भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है। वहां भूगर्भीय हलचल जिससे भूकंप का खतरा बना रहता है। ऐसे में अगर धरती के नीचे हलचल शुरू होते ही हमें इसका संकेत मिल जाए, तो हम समय रहते खुद को सुरक्षित कर सकते हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अब इस सवाल का जवाब खोजने के बेहद करीब है। इस खास प्रोजेक्ट का नेतृत्व कर रहे हैं मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के डॉ. रामजी द्विवेदी और (आइआइएसईआर) पुणे के डॉ. चंद्रकांत ओझा। [Dainik Jagran 30-03-2025, Page No. 01]


निर्णय लेंगी आटोनामस कारें, सुपरफास्ट हो जाएंगे लैपटाप

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के पुरा छात्र शोधकर्ता कमल रुद्र नैनोशीट ट्रांजिस्टर तकनीक के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। न्यूयार्क के आइबीएम रिसर्च में इस तकनीक पर काम कर रहे रुद्र के शोध का मुख्य उद्देश्य नैनोमीटर आकार के ट्रांजिस्टर विकसित करना है, जो भविष्य के चिप्स को तेज, शक्तिशाली और ऊर्जा-कुशल बनाएंगे। [Dainik Jagran 27-03-2025, Page No. 01]-B


शिक्षा और तकनीकी क्षेत्रों में अधिकाधिक अपनाएं हिंदी

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में ‘‘हिंदी की बढ़ती वैश्विक स्वीकार्यता एवं बौद्धिक विकास में भाषाई पोषण का महत्व’’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य हिंदी भाषा के बढ़ते महत्व, इसकी वैश्विक स्वीकार्यता और बौद्धिक विकास में भाषाई पोषण की भूमिका को समझाना था। मुख्य अतिथि मुक्त विश्वविद्यालय की स्वास्थ्य विज्ञान शाखा के पूर्व निदेशक डॉ. गिरिजा शंकर शुक्ल ने हिंदी भाषा के एतिहासिक महत्व और आधुनिक दौर में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो. रमाशंकर वर्मा ने की। [Dainik Jagran 27-03-2025, Page No. 04]-A


खराब लिवर में जान फूंकने की ओर बढे विज्ञानी, शोध में मिली सफलता

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के विज्ञानियों ने एक क्रांतिकारी तकनीक विकसित की है, जिससे खराब लिवर को ठीक किया जा सकेगा। इस तकनीक के तहत मेसेन्काइमल स्टेम सेल्स का उपयोग कर हेपेसाइट्स (लिवर की मुख्य कोशिकाएं) बनाने की प्रक्रिया अब आधे समय यानी केवल 14 दिनों में ही पूरी की जाती है। इस प्रक्रिया से लिवर की खराब कोशिकाओं को ठीक किया जा सकता है, जिससे भविष्य में लिवर के प्रत्यारोपण की आवश्यकता कम हो सकती है। इस शोध दल में एमएनएनआईटी प्रयागराज के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा, आईआईटी मद्रास के संतोष गुप्ता, नार्वे के ओस्लो विश्वविद्यालय से डॉ. जोवाना विसेवेक सहित कई विज्ञानी शामिल हैं। प्रमुख शोधकर्ता और एमएनएनआईटी के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा बताते हैं कि इस प्रक्रिया से तैयार लिवर का ढांचा एक प्राकृतिक ढांचे की तरह काम करता है, जिस पर स्टेम सेल को बढ़ाया जा सकता है। प्रो. आर. एस. वर्मा ने बताया कि शोध में लिवर ट्रांस्प्लांट के दौरान निकाले गए पुराने लिवर का उपयोग किया गया। लिवर से रक्त, कोशिका, टिशू का साफ कर बैक्टीरिया और वायरस से मुक्त किया गया और फिर स्टेम सेल व ग्रोथ फैक्टर डालकर कृत्रिम लिवर टिशू विकसित किया गया। वह कहते हैं कि यह शोध यकृत प्रत्यारोपण और पुनर्जीवन उपचार के लिए नई आशा है। लिवर फेल्योर, हेपेटाइटिस और अन्य यकृत रोगों के उपचार की प्रभावशीलता बढेगी और लिवर प्रत्यारोपण की जरूरत कम होने से लाखों मरीजों को जीवनदान मिल सकता है। [Dainik Jagran 26-03-2025, Page No. 01]


सेटेलाइट की इमेज से भूस्खलन की संभावनाओं को तलाशेगा एमएनएनआईटी का सॉफ्टवेयर

पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन (लैंड स्लाइड) से होने वाली जान माल की हानि को बचाने के लिए मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद ने इसरो के साथ मिलकर एक नए साफ्टवेयर की खोज किया है। यह सॉफ्टवेयर सेटेलाइट के डाटा का अध्ययन करके लैंड स्लाइड की संभावनाओं को तलाशने का काम करेगा। एमएनएनआईटी के क्षेत्रीय भू-गणित केंद्र के डॉ. रामजी द्विवेदी, इसरो के वैज्ञानिक डॉ. तापस राजन मार्धा और शोध छात्र विपिन मौर्या इस प्रोजेक्ट पर वर्ष 2018 से कार्य कर रहे हैं। डॉ. रामजी द्विवेदी ने बताया कि इसरो के साथ मिलकर एक सॉफ्टवेयर बना रहे हैं, जो सेटेलाइट के डाटा का अध्ययन कर लैंड स्लाइड के होने की संभावनाओं को तलाशेगा। [Amar Ujala 26-03-2025, Page No. 09]


एक स्टार्टअप जो दूसरों को दे रहा रोजगार

जब इंसान कुछ करने की ठान ले, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती। कुछ ऐसा ही कर दिखाया शिवानी मिश्रा ने, जो न सिर्फ खुद के लिए रास्ता बना रही हैं, बल्कि और भी कई महिलाओं को घर बैठे कमाने का मौका दे रही है। मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में आयोजित दो दिवसीय प्रयागराज स्टार्टअप समिट 2.0 में ऐसी कई कहानियां देखने और सुनने को मिली, जहां यंग इनोवेटर्स ने अपने शानदार और अनोखे आइडियाज पेश किए। इस समिट में सिर्फ शहर से ही नहीं, बल्कि दूर-दराज से भी लोग स्टार्टअप्स लेकर पहुंचे थे। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने कुछ नए उद्यमियों से बात की और उनकी जबरदस्त जर्नी के बारे में जाना। [I Next 19-03-2025, Page No. 04]


चैटबॉट बताएगा गोदाम में कौन सा सामान है या नहीं

इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्र वर्नाक्यूलर बिजनेस बॉट्स ऑन व्हाट्सएप नाम से चैटबॉट बना रहे हैं जो छोटे व्यवसायों के लिए क्रांतिकारी साबित हो सकता है। खास बात यह स्टार्टअप स्थानीय भाषाओं में उत्तर देने में सक्षम होगा। यह चैटबॉट दुकानदार को यह भी बताएगा कि कौन सा सामान गोदाम में हैं या नहीं। एमएनएनआईटी में आयोजित समिट 2.0 में इस स्टार्टअप को दूसरा स्थान हासिल हुआ है। समापन समारोह में इस स्टार्टअप के लिए पचास हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। [Hindustan 19-03-2025, Page No. 04]


समिट का सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप बना मुख कैंसर पहचानने वाला मुक्ता एआई

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में स्टार्टअप समिट 2.0 में युवाओं ने अपने नवाचारी विचारों से प्रभावित किया। इस समिट का सबसे रोमांचक हिस्सा स्टार्टअप पिचिंग सत्र था, जिसमें युवा उद्यमियों ने अपने अनोखे विचार निवेशकों और मेंटर्स के सामने प्रस्तुत किया। 200 स्टार्टअप और नवाचारी विचारों की प्रस्तुति के बाद ओरल कैंसर के उपचार और रोकथाम के क्षेत्र में काम करने वाली मुक्ता एआई सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप बना जिसको एक लाख का पहला पुरस्कार मिला। [Dainik Jagran 19-03-2025, Page No. 04]


काला नमक के बीज से दो साल में खड़ी कर दी पांच करोड़ की कंपनी

दो साल पहले चार लाख रुपये से स्टार्टअप शुरू किया था और आज कंपनी की मार्केट वैल्यू पांच करोड़ रुपये है। यह कहना है कुशीनगर के अंशुमान उपाध्याय को जो फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से किसानों को रोपाई के समय काला नमक चावल का निशुल्क बीज उपलब्ध कराते हैं। मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन द्वारा स्टार्टअप कंपनी कैशक्राई के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप समित 2.0 में आए अंशुमान ने अपने अनुभव साझा किए। [Amar Ujala 19-03-2027, Page No. 7 - B]


ओरल कैंसर की टीम मुक्ता को सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप का पुरस्कार

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन द्वारा स्टार्टअप कंपनी कैशक्राई के सहयोग से आयोजित स्टार्टअप समित 2.0 में तीन सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप्स को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार में एक लाख रुपये का चेक ओरल कैंसर (मौखिक कैंसर) की टीम मुक्ता को दिया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार में 50 हजार रुपये का चेक वर्नाक्यूलर बिजनेस बॉट्स ऑन व्हाट्सएप और तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये का चेक कॉम्फी ईमोबिलिटी को मिला। दो दिनी समिट 2.0 का मंगलवार को समापन हो गया। [Amar Ujala 19-03-2027, Page No. 7 - A]


स्टार्टअप समिट 2.0 : नवाचार से सफलता की उड़ान

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन द्वारा प्रयागराज स्टार्टअप समिट 2.0 शुरू किया गया। यह दो दिवसीय समिट भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और युवा उद्यमियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। एमएनएनआईटी के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने स्टार्टअप्स की स्थिरता और विकास पर जोर देते हुए सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही अनुदान राशि के सही उपयोग की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स को दीर्घकालिक सफलता के लिए सही रणनीति और संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन पर ध्यान देना चाहिए। [I Next 18-03-2025, Page No. 03]


बैटरी वाली सुपर कार 200 की स्पीड से भरेगी रफ्तार

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन की ओर से आयोजित दो दिनी प्रयागराज स्टार्टअप समिट 2.0 का उद्घाटन सोमवार को हुआ। इस दौरान सात युवाओं ने अपने स्टार्टअप प्रस्तुत किए। अशोक नगर के रहने वाले अभिषेक वैराग्य ने इलेक्ट्रिक कार का स्टार्टअप शुरू किया है। उन्होंने बैटरी से चलने वाली सुपर कार डिजाइन की है जो 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से चल सकती है। इस सुपर कार को उन्होंने थंडर नाम दिया है। इसके दरवाजे ऊपर की ओर खुलते हैं। [Hindustan 18-03-2025, Page No. 04]


सही रणनीति व प्रबंधन से सफल होंगे स्टार्टअप्स

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन द्वारा प्रयागराज स्टार्टअप समिट 2.0 शुरू किया गया। दो दिवसीय समिट भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और युवा उद्यमियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। एमएनएनआईटी के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने स्टार्टअप्स की स्थिरता और विकास पर जोर देते हुए सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही अनुदान राशि के सही उपयोग की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स को दीर्घकालिक सफलता के लिए सही रणनीति और संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन पर ध्यान देना चाहिए। [Dainik Jagran 18-03-2025, Page No. 04]


निवेशकों की पसंद बन रहे एआई, इलेक्ट्रिक वाहन और ई-कॉमर्स आधारित नए स्टार्टअप

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन और स्टार्टअप कंपनी कैशक्राई के संयुक्त तत्वाधान में प्रयागराज स्टार्टअप समिट 2.0 का शुभारंभ किया गया। दो दिनी आयोजन में पहले दिन सोमवार को 12 निवेशक (इनवेस्टर्स) पहुंचे। इसमें से अधिकतर निवेशकों ने इलेक्ट्रिक वाहनों के स्टार्टअप, मेडिकल से जुड़े स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी बेस्ड स्टार्टअप की उपयोगिता पर अधिक जोर दिया। स्टार्टअप समिट 2.0 में सात स्टार्टअप का चयन किया गया। इससे जुड़े उद्यमियों ने अनुभव साझा किए। इससे पहले एमएनएनआईटी के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने समिट का उद्घाटन किया। उन्होंने नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में इसे अहम कदम बताया। [Amar Ujala 18-03-2025, Page No. 05]


एमएनएनआईटी में वृक्ष कुंभ व चलचित्र कुंभ का आयोजन

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को समर्पित वृक्ष कुंभ और चलचित्र कुंभ का आयोजन हुआ। वृक्ष कुंभ के तहत एमएनएनआईटी, राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, एनआइवी आर्ट एंड कल्चलरल इंस्टीटयृट द्वारा पौधारोपण अभियान संचालित किया गया। एमएनएनआईटी, दूरदर्शन, एनआइवी आर्ट एंड कल्चरल इंस्टीटयूट और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आफ हिमालय के संयुक्त प्रयास से संपन्न किया गया। वृत्तचित्र ‘‘ड्रामयामा’’ का प्रदर्शन, विशेष पैनल चर्चा आयोजित की गई। [Dainik Jagran 21-02-2025, Page No. 08]


स्वर्ण, संघर्ष, प्रेरणा और प्रेम की काव्य यात्रा का लोकार्पण

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के प्रतिभाशाली टेक्नोक्रेट्स उत्कर्ष कुमार द्वारा स्वरचित पुस्तक स्वर्ण, संघर्ष, प्रेरणा और प्रेम की काव्य यात्रा पर आाधरित पुस्तक का विमोचन संस्थान के निदेशक प्रो. रमा शंकर वर्मा, अधिष्ठाता योजना एवं विकास प्रो. रवि प्रकाश तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संगठन मंत्री उमेश तथा संस्थान के सहायक निदेशक राजभाषा प्रमोद कुमार द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित करके किया। [I Next 11-02-2025, Page No. 05]


इंजीनियरिंग छात्र की पुस्तक का लोकार्पण

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्र उत्कर्ष कुमार की स्वर्ण, संघर्ष, प्रेरणा और प्रेम की काव्य यात्रा पर आधारित स्वरचित पुस्तक का विमोचन सोमवार को हुआ। संस्थान के निदेशक प्रो. आर.एस. वर्मा, अधिष्ठाता योजना विकास प्रो. रवि प्रकाश तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा प्रमुख युद्धवीर व प्रांत संगठन मंत्री उमेश और संस्थान के सहायक निदेशक राजभाषा प्रमोद कुमार द्विवेदी ने विमोचन किया। [Hindustan 11-02-2025, Page No. 10]


पुस्तक का हुआ विमोचन

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के टेक्नोक्रेट उत्कर्ष कुमार की स्वर्ण, संघर्ष, प्रेरणा और प्रेम की काव्य यात्रा पर आधारित स्वरचित पुस्तक का विमोचन सोमवार को हुआ। संस्थान के निदेशक प्रो. आर.एस.वर्मा, अधिष्ठाता योजना विकास प्रो. रवि प्रकाश तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संगठन मंत्री उमेश और संस्थान के सहायक निदेशक राजभाषा श्री प्रमोद कुमार द्विवेदी ने पुस्तक का विमोचन किया। [Amar Ujala 11-02-2025, Page No. 09]


एमएनएनआईटी के निदेशक ने इसरो के अध्यक्ष एवं अंतरिक्ष विभाग के सचिव के साथ किया मंथन

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के अधिशासी विकास केन्द्र में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें इसरो के अध्यक्ष एवं अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन तथा सतीश धवन अनुप्रयोग केन्द्र के निदेशक डॉ. ए. राजराजन ने संकाय सदस्यों और छात्रों के साथ बातचीत की। उक्त बैठक में संस्थान के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने इसरो के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन तथा डॉ. ए. राजराजन का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। [Swatantra Chetna 10-02-2025]


व्यक्तिगत उपलब्धियों से पहले राष्ट्र को दें प्राथमिकता : डॉ. नारायणन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष व अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन और सतीश धवन अनुप्रयोग केन्द्र के निदेशक डॉ. ए. राजराजन ने रविवार को संगम में डुबकी लगाई। वह प्रयागराज के प्रवार पर मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के गेस्ट हाउस में ठहरे थे। वहां पर संस्थान के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा शिक्षक व छात्रों संग बैठक की। [Hindustan 10-02-2025]


सरकार अंतरिक्ष मिशनों में इसरो को वैश्विक नेतृत्व दिलाने को लेकर सकारात्मक

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के अधिशासी विकास केन्द्र में बैठक हुई। इसमें इसरो के अध्यक्ष व अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन ने छात्र-छात्राओं को इसरो के मिशन की सफलताओं की जानकारी दी। [Dainik Jagran 10-02-2025, Page No. 04]


व्यक्तिगत उपलब्धियों से पहले राष्ट्र को दें प्राथमिकता

हर व्यक्ति को व्यक्तिगत उपलब्धियों से पहले अपने संगठन और राष्ट्र को प्राथमिकता देनी चाहिए। यह बात इसरो के अध्यक्ष व अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायण ने मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में छात्रों से कही। डॉ. वी. नारायण के साथ सतीश धवन अनुप्रयोग केन्द्र के निदेशक डॉ. ए राजराजन ने भी संकाय सदस्यों व छात्रों के साथ बातचीत की। [Amar Ujala 10-02-2025, Page No. 06]


प्रयागराज में ‘हरित महाकुंभ 2081’ का आयोजन

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा महाकुंभ 2025 के अवसर पर हरित महाकुंभ 2081 का दो दिवसीय आयोजन 5 और 6 फरवरी को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण गतिविधि और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य प्रभु जी, लाल महेन्द्र शिव शक्ति सेवा समिति एवं विशेष अतिथि प्रो. आर. एस. वर्मा, निदेशक एमएनएनआईटी रहे। [Prayagraj 06-02-2025]


प्रयागराज में ‘हरित महाकुंभ 2081’ का आयोजन

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा महाकुंभ 2025 के अवसर पर हरित महाकुंभ 2081 का दो दिवसीय आयोजन 5 और 6 फरवरी को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण गतिविधि और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य प्रभु जी, लाल महेन्द्र शिव शक्ति सेवा समिति एवं विशेष अतिथि प्रो. आर. एस. वर्मा, निदेशक एमएनएनआईटी रहे। [Mantra Bharat 06-02-2025]


प्रयागराज में ‘हरित महाकुंभ 2081’ का आयोजन

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा महाकुंभ 2025 के अवसर पर हरित महाकुंभ 2081 का दो दिवसीय आयोजन 5 और 6 फरवरी को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण गतिविधि और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य प्रभु जी, लाल महेन्द्र शिव शक्ति सेवा समिति एवं विशेष अतिथि प्रो. आर. एस. वर्मा, निदेशक एमएनएनआईटी रहे। [Harbaat News 06-02-2025]


एमएनएनआईटी शिविर में कार्यक्रम

एमएनएनआईटी महाकुंभ सेक्टर आठ में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया। शिविर कार्यालय का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. आर.एस. वर्मा ने किया। ध्वजारोहण के बाद यहां भी राष्ट्र गान हुआ। [I Next 28-01-2025, Page No. 05]


एमएनएनआईटी के शिविर का औपचारिक प्रारंभ

एमएनएनआईटी के सेक्टर आठ में लगे शिविर में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। शिविर कार्यालय का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. आर.एस. वर्मा ने किया। उन्होंने ध्वजारोहन कर राष्ट्र के प्रति सम्मान प्रकट किया। [Dainik Jagran 28-01-2025, Page No. 04]


एमएनएनआईटी के शिविर का उद्घाटन

महाकुंभ मेला के सेक्टर-8 में मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के शिविर का संचालन 26 जनवरी से शुरू कर दिया गया। संस्थान के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर शिविर में ही तिरंगा फहराया। [Amar Ujala 28-01-2025, Page No. 10]


124 अंक प्राप्त कर एमएनएनआईटी प्रथम

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के छात्रों ने हाल ही में आयोजित ऑल इंडिया स्पोर्ट्स मीट 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया। एनआईटी सूरतकल में आयोजित इस प्रतियोगिता में एमएनएनआईटी इलाहाबाद की एथलेटिक्स टीम ने चैंपियनशिप का खिताब जीता। संस्थान के निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने विजेता टीम को बधाई दी और कहा कि यह एमएनएनआईटी के लिए गर्व का क्षण है। [I Next 22-01-2025, Page No. 02]


एमएनएनआईटी को ओवरआल चैंपियनशिप

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद ने आल इंडिया इंटर-एनआईटी स्पोर्टस् मीट में ओरवआल चैंपियनशिप जीत ली। एनआईटी-सूरतकल (कर्नाटक) में हुई इस प्रतियोगिता में महिला टीम विजेता रही जबकि पुरुष टीम को उपविजेता पद से संतोष करना पड़ा। संस्थान के निदेशक प्रो. आर.एस. वर्मा ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। [Hindustan 25-01-2025, Page No. 06]


एमएनएनआईटी बना अंतर एनआईटी एथलेटिक्स चैंपियन

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के छात्रों ने हाल ही में आयोजित आल इंडिया इंटर-एनआईटी स्पोर्टर्स मीट 2024-25 में बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में देशभर के 25 एनआईटी संस्थानों ने भाग लिया, लेकिन एमएनएनआईटी के खिलाडियों ने अपने उत्कृष्ट कौशल और समर्पण से सभी को रोमांचित कर दिया। एथलेटिक्स टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरआल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया और संस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। [Dainik Jagran 22-01-2025, Page No. 08]


एमएनएनआईटी की एथलेटिक्स टीम ने जीती ट्राफी

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के छात्रों ने इंटर-एनआईटी खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और ट्राफी जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया। एनआईटी-सूरतकल में आयोजित ऑल इंडिया स्पोर्टस मीट 2024-25 में एमएनएनआईटी की एथलेटिक्स टीम ने 124 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। संस्थान के निदेशक प्रो. आर.एस. वर्मा ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। [Amar Ujala 22-01-2025, Page No. 04]


ब्लाकचेन प्रौद्योगिकी नवाचार का प्रतीक है ब्लाकचेन प्रौद्योगिकी

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में सुरक्षित व्यवसाय के लिए ब्लाकचेन पर सप्ताह भर का उच्च शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने वैश्विक अकादमिक नेटवर्क के तहत कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने ब्लाकचेन प्रौद्योगिकी के महत्व पर प्रकाश डाला। समन्वयक प्रो. जी.पी. साहू ने विकेंद्रीकृत डेटा संरचना और ब्लाकचेन के निर्माण खंडो पर भी चर्चा की। [Dainik Jagran 10-01-2025, Page No. 04]


ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी का बताया महत्व

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में वैश्विक अकादमिक नेटवर्क के तहत सुरक्षित व्यवसाय के लिए ब्लॉकचेन विषय पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। निदेशक प्रो. आर. एस. वर्मा ने ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के महत्व पर प्रकाश डाला। [Amar Ujala 10-01-2025, Page No. 07]


हरिद्वार से कोलकाता तक गंगा ‘‘हेल्थ इंडेक्स’’ तैयार करेगा एमएनएनआईटी

गंगा नदी भारत की जीवनरेखा मानी जाती है, लेकिन बढते प्रदूषण ने इसे गंभीर खतरे में डाल दिया है। गंगा के प्रदूषण के कारणों और समाधान के लिए मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद मिलकर काम करेंगे। इस परियोजना के तहत हरिद्वार से कोलकाता तक गंगा नदी के प्रदूषण की गहन जांच और आंकड़ों पर ‘‘हेल्थ इंडेक्स’’ की रचना करते हुए केंद्र सरकार को ऐसी सिफारिशें भेजी जाएंगी, जो गंगा की सफाई और संरक्षण में कारगर साबित होंगी। [Dainik Jagran 08-01-2025. Page No. 01]


उद्यमियों को बताया डाक्यूमेंटेशन

भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय प्रयागराज द्वारा निर्यात प्रबंधन एवं दस्तावेजीकरण विषय पर प्रबंधन विकास कार्यक्रम का शुभारंभ मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के बिजनेस इनक्यूबेटर आईआईएचएमएफ में सोमवार को हुआ। आईआईएचएमएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. संजय कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि 6 जनवरी से 10 जनवरी तक चलने वाले इस प्रबंधन विकास कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी भागीदारी कर रहे हैं। [I Next 07-01-2025, Page No. 02]


व्यवसाय शुरु करने का मंत्र सीखेंगे एनआईटी सिक्किम के छात्र

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सिक्किम के 30 छात्र शैक्षिक भ्रमण के तहत मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद पहुंचे। इन छात्रों को छह से 10 जनवरी तक उद्यमिता और स्टार्टअप विषय पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण एमएनएनआईटी के बिजनेस इनक्यूबेटर आईआईएचएमएफ के नेतृत्व में किया जा रहा है। [Dainik Jagran 07-01-2025, Page No. 01]


उद्यमियों को निर्यात बाजार में प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा एमएनएनआईटी

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में निर्यात प्रबंधन एवं दस्तावेजीकरण विषय पर पांच दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ। बिजनेस इनक्यूबेटर आईआईएचएमएफ में किए गए कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. संजय कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इसका उद्देश्य निर्यात प्रक्रिया, दस्तावेजीकरण, वैश्विक व्यापार के प्रबंधन और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए निर्यात के अवसरों को बढ़ावा देना है। पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभागियों को हैंड्स-आन वर्कशाप और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। [Dainik Jagran 07-01-2025, Page No. 02]


एमएनएनआईटी आए सिक्किम के 30 छात्र सीखेंगे निर्यात प्रबंधन

एनआईटी सिक्किम के 30 छात्र शैक्षिक भ्रमण के लिए सोमवार को मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद पहुंचे। एमएनएनआईटी के निदेशक प्रो. आर.एस. वर्मा और आईआईएचएमएफ के निदेशक प्रो. रवि प्रकाश तिवारी ने बताया कि उद्यमिता और व्यापार प्रबंधन से जुड़े कई विषयों पर सत्र होंगे। [Amar Ujala 07-01-2025, Page No. 04]


एमएनएनआईटी में कार्यशाला शुरू

मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के बिजनेस इनक्यूबेटर में पांच दिनी कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को हुआ। एनआईटी सिक्किम के 30 छात्रों का दल सोमवार को इस कार्यक्रम में भाग लेने एमएनएनआईटी पहुंचा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. संजय कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि टीम ने कैंपस का शैक्षिक भ्रमण किया। सिक्किम के डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. विशाल बिश्नोई भी साथ हैं। [Hindustan 07-01-2025, Page No. 04]