Notification regarding Physical Reporting for newly admitted PhD students of AY 2025-26 Even Semester.|PhD Admission process for Even Semester AY 2025-26 has started.

संस्थान में हिन्दी रचनाकारों को प्रोत्साहित करने तथा साहित्यिक रूझान को बनाये रखने के लिए ‘त्रिवेणी प्रवाह’ पत्रिका के प्रकाशन का शुभारम्भ किया गया। इस पत्रिका के प्रवेशांक का विमोचन दिनांक 29.09.2022 को सम्पन्न हुआ। आपके पठन-पाठन के लिए पत्रिका उपलब्ध है।

संस्थान में प्रत्येक तिमाही में हिन्दी की एक कार्यशाला का आयोजन किया जाता है जिसमें विशिष्ट वक्ताओं को आमंत्रित करते हुए तकनीकी कार्यों में हिन्दी के प्रयोग, सरकारी कामकाज में हिन्दी के प्रयोग में आ रही समस्याओं के समाधान, यूनिकोड के माध्यम से हिन्दी टाइपिंग आदि जरूरी पहलुओं पर विचार-विमर्श एवं जानकारी प्रदान की जाती है। सुलभ सन्दर्भ के लिए पिछली कार्यशालाओं का संक्षिप्त विवरण देखा जा सकता है।

संस्थान में हिन्दी दिवस/हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन निरन्तर कई वर्षों से सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रही है। विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जाते हैं। वर्ष 2022 में भी संलग्न कार्यक्रम एवं सूचना के अनुसार प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं तथा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

 

 

संस्थान में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक वर्ष 2010 से लगातार आयोजित की जा रही है तथा उनका कार्यवृत्त समय से जारी किया जा रहा है। विगत 01 वर्ष में आयोजित चारों बैठकों के कार्यवृत्त सुलभ संदर्भ के लिए यहाँ उपलब्ध हैं।

भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुपालन में संस्थान में हिन्दी प्रकोष्ठ स्थापित है तथा समुचित ढ़ंग से कार्य कर रहा है। राजभाषा अधिनियम 1963 एवं राजभाषा नियम 1976 के उपबन्धों को ध्यान में रखते हुए तथा राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के वार्षिक कार्यक्रम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तथा हिन्दी सम्बन्धी आंकड़ों की समीक्षा के लिए, संस्थान में राजभाषा कार्यान्वयन समिति का विधिवत गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष संस्थान के निदेशक महोदय  समिति के अध्यक्ष तथा कुलसचिव महोदय सदस्य सचिव हैं। इस समिति की प्रत्येक तिमाही में नियमित रूप से एक बैठक का आयोजन किया जाता है। इस बैठक में सभी अधिष्ठाता/विभागाध्यक्ष सदस्य के रूप में शामिल होते हैं। बैठक में संस्थान में हिन्दी में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाती है तथा राजभाषा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आगामी रूपरेखा तैयार की जाती है।

 

प्रो. रमाशंकर वर्मा
निदेशक
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद,
एवं अध्यक्ष, नाराकास (कार्या.-2) प्रयागराज
फोन नं. 0532 2271002

 

प्रो. रमेश पाण्डेय
कुलसचिव
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद,
एवं सदस्य सचिव, नाराकास (कार्या.-2) प्रयागराज
फोन नं. 0532 2271011

 

श्री प्रमोद कुमार द्विवेदी
सहायक निदेशक (राजभाषा)
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद
फोन नं. 0532 2271018
मो. 8004945244